Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार बिहार में विकास कार्यों को मंजूरी मिल रही है। इसी बीच बीते दिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और बिहार सरकार के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया जिसके तहत बिहार में 6 एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा। मालूम हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था, इसी के तर्ज पर बाकि हवाई अड्डो को भी बनाया जाएगा। जिससे रोजगार के साथ बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा Airports के अंतर्गत आने वाले जिलों में भी रोजगार की जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।
मुजफ्फरपुर, सहरसा समेत इन Airports को किया जाएगा विकसित – Bihar News
पटना एयरपोर्ट के बाद अब बिहार (Bihar News) के अन्य Airports को भी विकसित किया जाएगा, इसे लेकर बिहार सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच सहमति बन चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि विमानन क्षेत्र की दिशा में बिहार की नई उड़ान! भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और बिहार सरकार के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य राज्य के छह चयनित हवाई अड्डों को UDAN योजना के अंतर्गत विकसित करना है। इस समझौते के तहत वीरपुर, सहरसा, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डों का विकास प्रस्तावित है।
इस अवसर पर भाविप्रा की ओर से श्री अनामी पांडे, कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक और बिहार सरकार की ओर से डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, निदेशक, विमानन निदेशालय द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर भाविप्रा के सदस्य (वित्त) एवं बिहार सरकार के मुख्य सचिव उपस्थिति रहे। यह पहल बिहार के शहरों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय हवाई संपर्कता के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को भी नई ऊंचाई देगा (Bihar News)।
मधुबनी, मुंगेर समेत इन जिलों में रोजगार की आ जाएगी बाढ़
बता दें कि एयरपोर्ट प्राधिकरण ने 6 नए एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए बिहार सरकार के साथ एमओयू साइन किया है। जिसमे वीरपुर, सहरसा, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट शामिल है। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के विकास से आसपास के क्षेत्रों में रोजगार में वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि फ्लाइटों का संचालन बढ़ जाएगा, जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा आसपास के जगहों पर जोरदार विकास की उम्मीद है, जिसमे नए रेस्टोरेंट, होटल, मॉल आदि शामिल है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार UDAN Scheme के तहत लगातार देशभर का हुलिया बदल रही है (Bihar News)।