गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंBihar SIR: भागलपुर में रहने वाली पाकिस्तानी महिला का नाम बिहार की...

Bihar SIR: भागलपुर में रहने वाली पाकिस्तानी महिला का नाम बिहार की मतदाता सूची में आया, स्थानीय अधिकारियों ने शुरू की कार्रवाई

Date:

Related stories

Bihar SIR: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार एसआईआर का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी राजनीतिक दल बिहार एसआईआर में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक पाकिस्तानी महिला का नाम बिहार की मतदाता सूची में पाया गया। इसके बाद राज्यभर में हड़कंप मचा गया। ‘ANI’ के मुताबिक, बिहार में की गई एसआईआर में उसका वेरिफिकेशन भी किया गया है।

Bihar SIR: बिहार मतदाता सूची में आया पाकिस्तानी महिला का नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू

‘ANI’ के मुताबिक, बिहार एसआईआर के मामले के बीच भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पाकिस्तानी महिला का नाम बिहार की मतदाता सूची में आने पर बयान दिया है। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, ‘जानकारी के अनुसार, उनका नाम मतदाता सूची में पाया गया और सत्यापन के बाद, उनका नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भर दिया गया है। उचित प्रक्रिया और जांच के बाद, उनका नाम हटा दिया जाएगा।’

बिहार एसआईआर: बूथ लेवल ऑफिसर ने दी यह अहम जानकारी

जानकारी के मुताबिक, Bihar SIR में शामिल होने वाली पाकिस्तानी महिला साल 1956 में भारत आई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीजा अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों की जांच शुरू की, तो इस महिला की पहचान भागलपुर में हुई। मामले की जांच शुरू हो गई है और उसे मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

वहीं, ‘ANI’ से बात करते हुए बूथ लेवल ऑफिसर फरजाना खानम ने कहा, ‘मुझे विभाग से उनके पासपोर्ट नंबर वाला एक पत्र मिला, जिसकी मैंने दोबारा जांच की। हमें उनका नाम हटाने के लिए कहा गया है। उनका नाम इमराना खानम है। वह बात करने की स्थिति में नहीं थीं। वह बूढ़ी और अस्वस्थ हैं। विभाग के आदेशानुसार, मैंने फॉर्म भरा और उनका नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उनका पासपोर्ट 1956 का है और उन्हें 1958 में वीजा मिला था। वह पाकिस्तान से हैं। जांच का अगला चरण विभाग द्वारा किया जाएगा। मुझे 11 अगस्त को गृह मंत्रालय से एक नोटिस मिला था।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories