शुक्रवार, मई 17, 2024
होमएजुकेशन & करिअरCBSE 12th Result 2023: इंतजार खत्म, जारी हुआ 12वीं का परिणाम, 87.33%...

CBSE 12th Result 2023: इंतजार खत्म, जारी हुआ 12वीं का परिणाम, 87.33% छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Date:

Related stories

CBSE 10th Result 2023: 12वीं के बाद 10वीं का परिणाम भी घोषित, 93.12% बच्चे हुए पास, इन तरीकों से चेक करें अपना रिजल्ट

CBSE 10th Result 2023: शुक्रवार सुबह 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने अब 10वीं कक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है।

CBSE 12th Result 2023: CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है। सीबीएसई ने बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा results.cbse.nic.in व cbse.gov.in पर भी छात्र अपनी मार्कशीट देख सकते हैं।

87.33% रहा 12वीं का परिणाम

इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है।

ये भी पढे़ं: CBSE 10th-12th Result 2023: Digilocker पर भी छात्र चेक कर सकेंगे अपना परिणाम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

यहां देखिए किस रीजन में कितने % छात्र पास हुए…

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  1. नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  2. इसके बाद वहां 10वीं/12 एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर किलक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  4. डिटेल्स डालने के बाद उसे सबमिट कर दें।
  5. थोड़ी देर में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
  6. अपना रिजल्ट देखने के बाद छात्र इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसका प्रिंट निकालना न भूलें, ये बाद में आपके काम आएगा।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं। वहां Text Message पर जाकर सीबीएसई 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें। इसके बाद इस मैसेज को 77388299899 पर भे दें। थोड़ी देर में आपका रिजल्ट फोन पर होगा।

16 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस बार CBSE 10वीं-12वीं के कुल 38,83,710 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा में जहां 21,86,940 छात्र अपीयर हुए थे, तो वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 16,96,770 छात्रों के पंजीकरण करवाया था। इस साल सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक हुईं थीं।

ये भी पढ़ें: Punjab: PO और AAO की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजाब सरकार ने मांगे आवेदन, जाने कैसे करें अप्लाई

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories