Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBlue Line Metro: पीक टाइम में धीमी पड़ी मेट्रो की चाल! Rajeev...

Blue Line Metro: पीक टाइम में धीमी पड़ी मेट्रो की चाल! Rajeev Chowk से लेकर Yamuna Bank, Noida तक के यात्री इस विशेष बात का रखें ध्यान

Date:

Related stories

Blue Line Metro: वर्ष का आखिरी महीना दिसंबर कई लिहाज से अहम होता है। दिसंबर शुभ कार्यों से लेकर व्यापार व अन्य कई पहलुओं के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर इस दौरान परिवहन की रफ्तार धीमी पड़े तो इसका असर लोगों पर पड़ना स्वभाविक है। ऐसा ही कुछ हुआ है ब्लू लाइन मेट्रो के साथ। दरअसल, ब्लू लाइन मेट्रो (Blue Line Metro) की चाल आज धामी पड़ गई है। इस पीक टाइम में ब्लू लाइन मेट्रो की रफ्तार प्रभावित होने का असर जनता पर पड़ रहा है। राजीव चौक (Rajeev Chowk) से लेकर यमुना बैंक, नोएडा (Noida), आनंद विहार व द्वारका की यात्रा करने वालों को आज कई मायनों में सतर्क रहना है। ब्लू लाइन मेट्रो की मदद से यात्रा करने वाले लोगों को कुछ खास बात का ध्यान भी रखना है जिससे उनकी यात्रा न प्रभावित हो।

Blu Line Metro की मदद से यात्रा करने वाले लोग रखें इन बातों का ध्यान!

राजधानी दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आज भी ऐसे लोगों की संख्या बहुतायत है जो मेट्रो की मदद से यात्रा पूरी करते हैं। यही वजह है कि यदि मेट्रो की रफ्तार प्रभावित होती है तो इसका असर आम जन-जीवन पर पड़ता है। आज की बात करें तो ब्लू लाइन पर मेट्रो (Blue Line Metro) का परिचालन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रभावित है। ऐसे में राजीव चौक से लेकर, अक्षरधाम, नोएडा, यमुना बैंक, सुप्रीम कोर्ट, द्वारका, जनकपुरी तक यात्रा करने वाले लोग पहले ही अपनी योजना बना लें। आप तय समय से पहले ही अपने घरों से प्रस्थान करें क्योंकि यात्रा में अतिरिक्त समय लगने की संभावना है। जिन यात्रियों की अतिरिक्त जल्दबाजी हो वे कुछ अन्य विकल्प को चुन अपनी यात्रा को पूर्ण कर सकते हैं।

DMRC ने जारी किया ताजा अपडेट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ब्लू लाइन पर हो रहे मेट्रो परिचालन को लेकर ताजा अपडेट साझा किया है। डीएमआरसी का कहना है कि “ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रेन सेवाओं को प्रथम दृष्टया मोती नगर और कीर्ति के बीच कुछ चोरों/बदमाशों द्वारा सिग्नलिंग केबलों को नुकसान पहुंचाने और चोरी का मामला प्रतीत होने के कारण आज सुबह से नियंत्रित किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, इस खंड में ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चल रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों का जमावड़ा हो गया है। हालाँकि, ब्लू लाइन के बाकी हिस्से पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं। रात के समय में इसकी आवश्यक मरम्मत की जाएगी ताकि जनता को असुविधा से बचाया जा सके।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories