Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंखुशखबरी! Rekha Gupta सरकार ने DEVI बसों का किया लोकार्पण, Delhi CM...

खुशखबरी! Rekha Gupta सरकार ने DEVI बसों का किया लोकार्पण, Delhi CM की मुहिम से प्रदूषण के साथ जाम से ऐसे मिलेगी निजात

Date:

Related stories

Rekha Gupta: राजधानी की तस्वीर बदलने वाली है। यहां बात प्रदूषण और जाम से मुक्ति के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने DEVI बसों को जनता के समक्ष सौंप दिया है। 400 DEVI (Delhi EV Interconnector) बसें आज से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दौड़ेंगी। सीएम Rekha Gupta ने अपने साथी मंत्रियों के साथ हरी झंडी दिखाते हुए इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया है। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM की इस खास पहल से लोगों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से निजात मिलेगी। यदि ऐसा हुआ तो राजधानी की तस्वीर बदलने से कोई नहीं रोक पाएगा और स्थिति परिवर्तित नजर आएगी।

सीएम Rekha Gupta के नेतृत्व वाली सरकार ने DEVI बसों का किया लोकार्पण

इससे जुड़ी जानकारी दिल्ली सीएम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सामने आई है। सीएम रेखा गुप्ता लिखती हैं कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरित एवं स्वच्छ भारत के विजन से प्रेरित होकर, दिल्ली सरकार ने राजधानी की जनता को एक पर्यावरण-अनुकूल भविष्य देने के संकल्प के साथ आज 400 नई इलेक्ट्रिक DEVI बसों का लोकार्पण किया।” सीएम Rekha Gupta आगे कहती हैं कि “DEVI न केवल वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, बल्कि यह दिल्ली के हर नागरिक को स्मार्ट, सुरक्षित और सुलभ सार्वजनिक परिवहन सुविधा देने का भी संकल्प है।” Delhi CM का ये कदम उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और बताता है कि वो राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कैसे प्रयासरत हैं।

Delhi CM की मुहिम से प्रदूषण के साथ जाम से ऐसे मिलेगी निजात

एक तीर से दो निशाना साधने जैसा टर्म यदि यहां इस्तेमाल करें तो काफी हद तक फिट बैठेगा। दरअसल, दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने स्पष्ट किया है कि नई इलेक्ट्रिक बसें 45 मिनट में चार्ज होकर नॉनस्टॉप 225 किमी की दूरी तय करेंगी। इससे ये होगा कि ज्यादातर लोगों को अब सार्वजनिक परिवहन का लाभ लेने का मौका मिलेगा। ऐसी स्थिति में लोग निजी वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक बसों में सफर करेंगे जिससे वाहनों से निकलने वाला धुंआ कम होगा और ईंधन की खपत पर लगाम लगेगा। ये कदम प्रदूषण पर रोकथाम लगाएगा। वहीं Delhi CM की मुहिम के तहत जब निजी वाहनें कम निकेंगी तो सडकों पर व्यस्तता कम होगी और लोगों को जाम से निजात मिल सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories