Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Election Results 2025: नतीजों से पहले क्या कांग्रेस ने खुद ही...

Delhi Election Results 2025: नतीजों से पहले क्या कांग्रेस ने खुद ही मान ली हार? Priyanka Gandhi के बयान ने मचाई सनसनी, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरूआती रूझान आने शुरू हो चुके है। बता दें कि वोटो की गिनता 3 घंटों की ज्यादा से हो चुकी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 43 सीट और आम आदमी पार्टी 27 सीटों से आगे चल रही है। हालांकि जिस चीज ने सबको चौकाया वह है, कांग्रेस का प्रदर्शन, रूझानों में कांग्रेस का अभी तक खाता तक नहीं खुला है। इसी बीच कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi के एक बयान ने सनसनी मचाई दी है।

नतीजों से पहले क्या कांग्रेस ने खुद ही मान ली हार?

गौरतलब है कि रूझानों में कांगेस का अभी तक खाता तक नहीं खुला है। हालांकि जिस हिसाब से दिल्ली में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार किया था, कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना था कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी।

इसी बीच मीडिया ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली रिजल्ट पर बोलने तक मना कर दिया, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक परिणामों की जाँच नहीं की है।” वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस ने नतीजों से पहले ही हार मान ली है।

Delhi Election Results 2025 पर क्या बोले संदीप दीक्षित

दिल्ली की नई दिल्ली सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर देखी जा रही है, इस सीट पर कभी अरविंद केजरीवाल, तो कभी प्रवेश वर्मा आगे चल रहे है। हालांकि अगर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की बात करें तो चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार खबर लिखे जानें तक उनको अभी तक केवल 2812 वोट ही मिले है।

इसी बीच संदीप दीक्षित ने “न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अभी तक ऐसा लगता है कि वे (भाजपा) सरकार बनाएंगे। हमने मुद्दे उठाए लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं – हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं।” हालांकि अब देखना ही नतीजों के बीच कौन सी पार्टी वापसी करती है।

Latest stories