Monday, February 17, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: सांसद राघव चड्ढा का राजेंद्र नगर रोड शो में जनता...

Delhi News: सांसद राघव चड्ढा का राजेंद्र नगर रोड शो में जनता ने किया भव्य स्वागत, लगे ‘केजरीवाल वापस आएंगे’ के नारे।

Date:

Related stories

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Delhi Election Result: चुनावी हार-जीत से इतर गुरु Avadh Ojha का दमदार अंजाद! विपक्षी को भी बना लिया प्रशंसक; देखें Video

Delhi Election Result: विपक्षी को भी अगर कोई नेता अपना फैन बना ले, तो उसकी शख्सियत कई मायने में खास हो जाती है। Avadh Ojha का नाम उन नेताओं में एक है। हाल ही में राजनीतिक पदार्पण करने वाले अवध ओझा ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के दरम्यिान बीजेपी उम्मीदवार से मुलाकात की है।

Delhi Election Result: सियासी दंगल में पिछड़े गुरु Avadh Ojha! दांव पर Alka Lamba की साख, क्या होगा परिणाम?

Delhi Election Result: शिक्षा जगत के माहिर गुरु अवध ओझा सियासी दंगल में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ नेत्री अलका लांबा की साख भी दांव पर है। दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े शुरुआती रुझानों में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

राजधानी के सियासी अखाड़े में दंगल प्रारंभ! Arvind Kejriwal या Pravesh Verma? किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊँट? देखें रुझान

Delhi Election Result: जिस सियासी अखाड़े की चर्चा जोरों पर है उसका केन्द्र राजधानी दिल्ली है। दिल्ली के दल में क्या है? चुनावी बाजी किसके हाथ लगेगी आज बहुत सी चीचें स्पष्ट हो जाएंगी।

Exit Poll को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! यहां समझें एजेंसियों के आंकलन लगाने की तरकीब और महत्व

Delhi Assembly Election 2025: मतदान के बीच अगर सबसे तेज किसी बात को लेकर सुगबुगाहट है, तो ये है एग्जिट पोल। Exit Poll को लेकर सवालों का अंबार लगना शुरू हो चुका है।

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान पूरे इलाके में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। राघव चड्ढा ने कहा कि यह वही सीट है, जहां से उन्होंने विधायक के रूप में जनता की सेवा की थी, और इस बार वे दुर्गेश पाठक के लिए जनता से वोट मांगने आए हैं। बता दें कि राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से साल 2020 में विधायक रह चुके हैं।

राजेंद्र नगर में रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह हुई फूलों की बारिश


शुक्रवार को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की गलियां आम आदमी पार्टी के झंडों और कार्यकर्ताओं की नारों से पटी पड़ी थी। इस रोड शो के दौरान सांसद राघव चड्ढा से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और ‘झाड़ू’ के समर्थन में नारे लगाए। रोड शो के दौरान कई बार उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई, लोग अपने पुराने विधायक से मिलने के लिए आतुर दिखे। सांसद राघव चड्ढा बड़े प्रेम से राजेंद्र नगर की जनता से मिले, बुजुर्गों के पैर छुए और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा। राघव चड्ढा ने इस रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। AAP के समर्थकों ने झाड़ू लहराते हुए “पांच साल केजरीवाल” और “झाड़ू चलेगी” के नारे लगाए।

राघव चड्ढा ने कहा, “राजेंद्र नगर मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्म भूमि है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दोबारा से यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा, यही वह सीट है, जिसने मुझे बतौर विधायक सेवा करने का मौका दिया था। आज मैं दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगने आया हूं। जब 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो यह सीट हमारी पहली जीत होगी।”

जनता से की अपील – “दिल्ली के विकास के लिए वोट दें”


राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं और यह सब तभी संभव हुआ जब जनता ने केजरीवाल सरकार को पूर्ण बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि AAP सरकार ने दिल्ली में कितना काम किया है और बाकी पार्टियों की सरकारों ने सिर्फ वादे किए लेकिन उन्हें निभाया नहीं। जनता से अपील करते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “अगर आप चाहते हैं कि दिल्ली में विकास की यह रफ्तार बनी रहे, तो दुर्गेश पाठक को अपना समर्थन दें।”

राघव चड्ढा ने दुर्गेश पाठक को एक मजबूत नेता बताते हुए कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और शुरू से ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “दुर्गेश पाठक एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने हर मुश्किल वक्त में पार्टी और जनता के साथ खड़े रहकर काम किया है।” उन्होंने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजेंद्र नगर की जनता को एक ऐसा विधायक मिलेगा, जो दिन-रात उनकी सेवा में रहेगा। हम हर घर तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस विकास को और आगे बढ़ाएंगे।

वहीं, राजेंद्र नजर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक बोले, राजेंद्र नगर विधानसभा में भाई राघव चड्ढा जी के आने से अलग ही जोश देखने को मिला है। राजेंद्र नगर विधानसभा की सड़कों पर उतरा ये जन सैलाब पूरे जोश में है और लोकप्रिय सांसद राघव चड्ढा जी के आने से हमारा जोश भी दोगुना हो गया है। राजेंद्र नगर की गलियों में जब राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक का काफिला निकला, तो लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान जनता की भारी भीड़ उमड़ी और हर कोई अपने नेता को करीब से देखने और सुनने के लिए बेताब था।

AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि जनता का मॉडल


राघव चड्ढा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगती है, जाति और धर्म के नाम पर नहीं। उन्होंने कहा, “AAP का मॉडल मुफ्तखोरी नहीं, बल्कि जनता का मॉडल है। हम जो कुछ भी देते हैं, वह जनता के पैसे से ही जनता के लिए होता है। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया, मोहल्ला क्लीनिक खोले, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी, और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई। ये सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि दिल्ली की जनता ने हमें मौका दिया।”

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है, वे सिर्फ आरोप लगाने में लगे हैं। राघव चड्ढा ने कहा, “जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी, तो इन्होंने कहा कि ये फ्रीबी है। लेकिन जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं, तो वह फ्रीबी नहीं होता? जनता को अब समझ आ गया है कि कौन उनके लिए काम करता है और कौन सिर्फ जुमले देता है।”

“झाड़ू का बटन दबाओ, दिल्ली को आगे बढ़ाओ”


सांसद राघव चड्ढा ने जनता से अपील की कि वे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं। उन्होंने कहा कि अगर AAP सरकार फिर से बनती है, तो आने वाले पांच सालों में दिल्ली में और भी ज्यादा विकास देखने को मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “झाड़ू का बटन दबाइए और दिल्ली को और आगे बढ़ाइए। जो विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं, वे आम आदमी पार्टी के साथ हैं।” उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता एक बार फिर आम आदमी पार्टी को 62 से ज्यादा सीटें जिताकर सत्ता में लाएगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories