Delhi Pollution: तमाम कवायद के बाद भी दिल्ली की हवां बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। आलम यह है कि लोगों को घरों से निकलने के लिए मना किया जा रहा है। कई जगहों पर एक्यूआई 400 के बार है। मालूम हो कि दिल्ली में ग्रैप-4 लागू है। जिसके बाद भी वायु प्रदूषण में किसी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। प्रदूषण के साथ-साथ अब दिल्लीवासियों पर कई बीमारियों का बी खतरा मंडराने लगा है। वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। चलिए आपको बताते है कि दिल्ली प्रदूषण से दिल्ली के किन लोगों पर किन बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
Delhi Pollution के कारण दिल्लीवासियों पर मंडराया इन बिमारियों का खतरा
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों पर कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। अगर बीमारियों की बात करें की वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत, सीने में जकड़न, लगातार खांसी, बलगम, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज, फेफड़ों का संक्रमण और कैंसर, एलर्जी और सांस की एलर्जी, दिल की बीमारियाँ, स्ट्रोक (लकवा), कमजोर इम्युनिटी समेत कई जानलेवा बीमारियां हो सकती है। आलम यह है कि डॉक्टर लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे है।
इन इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 400 के पार
बता दें कि आज यानि शुक्रवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। आनंद विहार, विवेक विहार, पंजाबी बाग, नेहरू नगर, आईटीओ, आर. के. पुरम , द्वारका-सेक्टर 8, नोएडा सेक्टर -125, नोएडा सेक्टर – 1 समेत कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। इसके अलावा भी कई जगहों पर एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा हुआ है। जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि सरकार की तरफ से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे है, लेकिन उसे बाद भी स्थिति काफी खराब बनी हुई है।






