Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंHimanta Biswa Sarma का Rahul Gandhi पर सीधा वार, कहा- 'कांग्रेस के...

Himanta Biswa Sarma का Rahul Gandhi पर सीधा वार, कहा- ‘कांग्रेस के मानचित्र से पूर्वोत्तर भारत का क्षेत्र गायब’

Date:

Related stories

Assam में Beef Ban के बाद छिड़ा सियासी संग्राम! Iqra Hasan, Sanjay Raut के साथ Congress MP ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Assam Beef Ban: हिमंता बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) की सरकार द्वारा लिया एक फैसला सुर्खियां बटोर रहा है। असम मंत्रिमंडल ने बीते दिन राज्य के सभी रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस की खपत पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

Jharkhand में क्यों पिछड़ रहा NDA? क्या BJP शीर्ष नेतृत्व और Himanta Biswa Sarma की साख पर लगेगा डेंट?

Jharkhand Election Result 2024: उत्तर-पूर्वी राज्यों में बीजेपी के लिए संकटमोचन की भूमिका निभाने वाले हिमंता बिस्वा सरमा के नाम की चर्चा जोरों पर है। असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा चुवाव में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस को घेरते हुए एक बड़ा आरोप लगाया। हिमंता बिस्व सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर भारत को किसी पड़ोसी देश को दे दिया है। सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए भारत के मानचित्र से पूर्वोत्तर का क्षेत्र गायब है।

मुख्यमंत्री सरमा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

मुख्यमंत्री सरमा ने कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) से एक एनिमेटेड वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। सीएम सरमा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने गोपनीय तरीके से पूर्वोत्तर की पूरी जमीन किसी पड़ोसी देश को बेचने का सौदा कर लिया है।‘

पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच एक काल्पनिक संवाद

आपको बता दें कि सरमा ने कांग्रेस के आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म से इसका स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के कैप्शन में पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच एक काल्पनिक संवाद है जो 1975 की बॉलीवुड फिल्म दीवार के लोकप्रिय डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ से प्रेरित है। कैप्शन में पीएम मोदी कहते हैं कि उनके पास ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), पुलिस, सरकार, पैसा और दोस्त हैं और राहुल गांधी से सवाल करते हैं कि उनके पास क्या है, जिस पर वह (राहुल) जवाब देते हैं कि पूरा देश उनके साथ है।

शरजील इमाम को लेकर कही ये बात

इसके साथ ही सरमा आगे कहते है, ‘क्या राहुल इसी वजह से विदेश गए थे? या पार्टी ने शरजील इमाम को सदस्यता दे दी है?’ मालूम हो कि शरजील इमाम एक छात्र कार्यकर्ता है, जिसे संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के दौरान दिल्ली में 2020 के दंगों की कथित साजिश रचने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

गौरव गोगोई ने किया पलटवार

वहीं, सीएम सरमा के इस वार पर असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने तुरंत पलटवार करते हुए सीएम सरमा से उनके परिवार से संबंधित भूमि सौदों के लेकर सवाल किया और साथ ही दावा किया वह इसका जवाब देने से बच रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories