Shaheen Missile: ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए भारतीय सेना पाकिस्तानियों को पहले ही करारा मात दे चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर हो या उसके बाद की गई जवाबी कार्रवाई, भारतीय सेना ने साफ तौर स्पष्ट कर दिया कि अब वार्ता का दौर नहीं चलेगा। इसी बीच एक रोचक खबर आई है कि Indian Army ने पाकिस्तान की बेशकीमती शाहीन मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। दरअसल, नापाक मंसूबों के साथ शाहीन बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए किया है। हालांकि, S-400 और स्वदेशी आकाश मिसाइल ने सफलतापूर्क Shaheen Missile को इंटरशेप्ट कर लिया और हवा में ही दुश्मनों के मंसूबों चकनाचूर कर दिए। भारत की ओर से तैनात S-400 और आकाश मिसाइल की खूबियां ऐसी हैं कि उसे जान आप कायल हो जाएंगे।
पाकिस्तानी Shaheen Missile को ध्वस्त कर भारतीय सेना ने दुश्मनों के मंसूबों पर फेरा था पानी!
सेना के हवाले से जारी जानकारी के मुताबिक भारत की ओर से पाकिस्तान के कई बेशकीमती हथियार व लड़ाकू विमान ध्वस्त किए गए हैं। AWACS एयरक्राफ्ट के साथ शाहीन मिसाइल का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। पाकिस्तानी शाहीन बैलिस्टिक मिसाइल को भारतीय सेना ने S-400 और स्वदेशी आकाश मिसाइल से इंटरसेप्ट किया था। पाकिस्तानियों का लक्ष्य राजधानी दिल्ली था जिसे नुकसान पहुंचाने की जिम्मेदारी Shaheen Missile के कंधों पर थी। हालांकि, भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने स्ट्रैटजिक न्यूक्लियर कैपेबल इस मिसाइल को हवा में ही इंटरसेप्ट कर दिया और चिथड़े उड़ा दिए। भारतीय सेना ने शाहीन मिसाइल के साथ ही चीनी ए-100 और फतह I/II MLRS का भी इस्तेमाल किया था जिसे S-400 और आकाश से इंटरसेप्ट कर दिया गया।
S-400 और Akash मिसाइल की खूबियों के हो जाएंगे कायल
बारी-बारी से हम आपको रूसी S-400 और स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की खूबियां बताएंगे जिसे सुन आप कायल हो जाएंगे। एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की बात करें तो ये 36 खतरों से निपटते हुए 300 लक्ष्य ट्रैक बनाए रखने में सक्षम है। एस-400, Shaheen Missile के साथ अन्य कई मिसाइलों को इंटरशेप्ट करने की क्षमता रखता है। लड़ाकू जेट हो या क्रूज मिसाइल, एस-400 और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और यहां तक कि ड्रोन जैसे हमलों को भी बेअसर कर सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच S-400 और Akash एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है और दुश्मनों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रहा है।