Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंMaha Kumbh 2025: परिवार के साथ Mukesh Ambani ने संगम में लगाई...

Maha Kumbh 2025: परिवार के साथ Mukesh Ambani ने संगम में लगाई डुबकी; एथनिक कपड़े में नजर आए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन अपने परिवार के साथ प्रयागराज Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान बेटे अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और उनके दोनों बच्चे पृथ्वी और वेदा को कड़ी सुरक्षा के बीच अरैल घाट पर नाव की ओर जाते देखा गया। कोकिलाबेन अंबानी Mukesh Ambani की माता भी साथ में दिखी। गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि भी मौजूद रहे।

Maha Kumbh 2025 मेला में पहुंचे Mukesh Ambani

CNBC-TV18 ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जहां, रिलायंस के एमडी मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ, और अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका के साथ सहित अंबानी परिवार ने महाकुंभ 2025 में भाग लिया और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

अंबानी परिवार ने साधारण एथनिक कपड़े पहने हुए थे। जहां मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने मैचिंग नीला कुर्ता पायजामा पहना था, वहीं आकाश अंबानी ने बहुरंगी कुर्ता चुना। श्लोका मेहता ने सफेद अनारकली सूट चुना और सबसे कम उम्र के अंबानी – पृथ्वी और वेदा – ने मैचिंग चैती पोशाक पहनी थी।

माघी पूर्णिमा को लेकर महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में अलर्ट

बता दें कि Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लोग लंबी-लंबी कतारे में खड़े हो रहे है। वहीं कई किलोमीटर लोग घंटों में जाम में फंस रहे है, हालांकि कल के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है, वहीं आज शाम से ही प्रशासन ने महाकुंभ के आसपास नो व्हीकल जोन लागू कर दिया है। इसके अलावा महाकुंभ मेला क्षेत्र में विभाग ने बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की है।

Latest stories