Monday, January 13, 2025
Homeख़ास खबरेंModi 3.0 का आगाज जल्द! शपथग्रहण में PM शेख हसीना समेत शामिल...

Modi 3.0 का आगाज जल्द! शपथग्रहण में PM शेख हसीना समेत शामिल होंगे कई शीर्ष नेता; देखें पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: ‘हम न्यूट्रल नही हैं..,’ दुनिया में छिड़ी जंग के बीच पीएम मोदी का स्पष्ट रुख, विश्व को दिया अहम...

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: दुनिया के कई देश जंग की आग में झुलस रहे हैं। कहीं आस्तित्व की जंग छिड़ी है, तो कहीं दबदबे की जंग की है। इन सबके बीच भारत ने एक हार फिर अपना रुख स्पष्ट करते हुए विश्व पटल पर अहम संदेश देने का काम किया है।

‘भारत दुनिया की कुशल प्रतिभा..,’ Pravasi Bharatiya Divas 2025 पर Odisha में गरजे PM Modi, S Jaishankar ने भी साझा किए विचार

Pravasi Bharatiya Divas 2025: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर खास कार्यक्रम आयोजित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी प्रवासी भारतीय दिवस 2025 पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने ओडिशा पहुंचे हैं।

Modi Oath Ceremony: लोक सभा 2024 के चुनावों में मतदान कर जनता ने अपना जना-देश दे दिया है। चुनावी नतीजों के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है और अब मोदी 3.0 के आगाज करने की तैयारी हो रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार नरेन्द्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नरेन्द्र मोदी के इस शपथग्रहण समारोह में बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल व श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समेत कई शीर्ष नेताओं के शामिल होने की खबर है।

Modi 3.0 का आगाज जल्द

वर्तमान समय की बात करें तो भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत जल्द हो सकती है। दरअसल नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में जनता ने अपना जना-देश दिया है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है जिसमें भाजपा, जेडीयू, टीडीपी, लोजपा (RV), शिवसेना व हम (S) जैसे राजनीतिक दल शामिल हैं।

एनडीए की ओर से नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। ऐसे में ये तय है कि जल्द ही नरेन्द्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे और एनडीए सरकार (मोदी 3.0) के तीसरे कार्यकाल का आगाज शुरू हो सकेगा।

शपथग्रहण में शामिल होंगे कई शीर्ष नेता

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का शपथग्रहण 8 जून को हो सकता है। एनडीए सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए विश्व के तमाम शीर्ष नेताओं को निमंत्रण भेजा जाने लगा है।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण में बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगानांथ समेत कई शीर्ष नेता शामिल होंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories