शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमदेश & राज्यJaipur News: वायु प्रदूषण पर लगेगा रोक! जानें एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने...

Jaipur News: वायु प्रदूषण पर लगेगा रोक! जानें एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने के लिए क्या है राजस्थान सरकार की तैयारी?

Date:

Related stories

राजस्थान में दुरुस्त हो रही परिवहन व्यवस्था, रोडवेज बेड़े में शामिल हुई कई नई बसें; जानें कैसे यात्रियों को मिलेगा लाभ?

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य में कृषि से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवहन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी है। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान (Rajasthan News) सरकार ने परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है और रोडवेज के बेड़े में सुपर एक्सप्रेस ब्लू लाइन बीएस-6 श्रेणी की 5 नई बसों को शामिल किया है।

Rajasthan News: एजुकेशन क्षेत्र में क्रांति के लिए CM Bhajanlal का बड़ा कदम, उच्च शिक्षा के लिए रिकॉर्ड अनुदान स्वीकृत

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार लगातार एजुकेशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत नजर आती है। इसी क्रम में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Microsoft Outage के कारण मची अफरा-तफरी! Jaipur, Mumbai एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित होने से हड़कंंप; देखें पूरी रिपोर्ट

Microsoft Outage: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर (Jaipur) अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट व महराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में स्थित छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से भी अफरा-तफरी वाला मंजर सामने आया है।

Rajasthan News: राजस्थान में निवेश को रफ्तार देने की कोशिश, जानें क्या है CM Bhajanlal सरकार की खास तैयारी?

Rajasthan News: उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में से एक, राजस्थान में भी निवेश को रफ्तार देने की भरपूर कोशिश की जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार दिसंबर 2024 में इन्वेस्ट समिट का आयोजन कराएगी।

Jaipur News: लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजों के ऐलान के साथ ही चुनावी आचार संहिता का दौर समाप्त हो गया है और इसी क्रम में राज्य सरकारें एक बार फिर योजनाओं व खास पहल को लेकर सक्रिय हो गई हैं। राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से भी चुनावी दौर के समाप्त होते ही राजधानी जयपुर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खास पहल की गई है।

जयपुर में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए प्रारंभिक चेतावनी और डिसीजन सपोर्ट सिस्टम की शुरुआत की है। दावा किया जा रहा है कि यह सिस्टम आगामी 5 दिनों के लिए आने वाले वायु प्रदूषण प्रकरणों के बारे में सूचित करेगा जिससे और हवा में मिश्रित पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) पर नियंत्रण पाकर वायु प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकेगी।

राजस्थान सरकार की खास पहल

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार चला रही भाजपा राज्य की राजधानी जयपुर में प्रदूषण पर रोकथाम के लिए खूब प्रयासरत है। जानकारी के अनुसार राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) की शुरुआत की है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद रिमोट के माध्यम से इस सिस्टम का उद्घाटन कर लोगों से अपील की है कि वे पर्यावरण की सुरक्षा करें व ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं। सीएम भजनलाल का भी दावा है कि इस खास तकनीक के मदद से वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।

वायु प्रदूषण पर लगेगा रोक!

राजस्थान प्रदूषण बोर्ड की ओर से एक्टिव किए गए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम तकनीक की मदद से प्रदूषण को नियंत्रित करने के दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि ये तकनीक राजधानी दिल्ली में पहले भी कारगर साबित हो चुकी है जिससे कि लोगों की उम्मीद और बढ़ गई है। दावा किया जा रहा है कि मॉडर्न तकनीक (DSS) के दो डोमेन जयपुर शहर में हवा में युक्त प्रदूषण के कणों के बारे में जानकारी देंगे जिससे कि वायु गुणवत्ता सूचकांक को खराब होने से पहले ही नियंत्रण कर प्रदूषण पर रोकथाम लग सकेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories