शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: नोएडा में बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो...

Noida News: नोएडा में बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Noida News: कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन! विभिन्न विभागों संग बैठक कर बनाया रूट डायवर्जन प्लान; जानें डिटेल

Noida News: 22 जुलाई, दिन सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त कंधे पर कांवड़ लेकर धार्मिक यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

Noida News: हिरण पार्क से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स तक, नोएडा प्राधिकरण की 214वीं बोर्ड बैठक में लिए गए ये अहम फैसले; जानें डिटेल

Noida News: पश्चिमी यूपी के प्रमुख औद्योगिक शहर नोएडा की चका-चौंध आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है। नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में कई विकास कार्यों को कराया जाएगा जिसको लेकर प्राधिकरण ने अहम जानकारी साझा की है।

Noida News: यूपी के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गुरूवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना सेक्टर 30 में सुमित्रा अस्पताल के सामने हुई, जिसमे दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से गायल हो गए। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मालूम हो कि सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन की एक टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे के करीब एक बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घायलों को लेकर पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों की पहचान रिक्शा चला रहे राजेंद्र (45), पवन (27) और सूरज (20) के रूप में हुई है, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 110 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान मोहम्मद मुस्तफा (50) और रश्मी (25) के रूप में हुई है, जो सेक्टर 11 के मेट्रो अस्पताल में स्टाफ नर्स थी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकता दर्ज की गई है। दुर्घटना स्थल से सेक्टर 41 के निवासी तुषार और आदि को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष है। जबकि सेक्टर 41 का निवासी अमन सिसौदिया फरार हो गया। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी तक साफ नही हो पाया है कि कार कौन चला रहा था। अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Latest stories