IPL 2024 SRH vs GT: आज IPL 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद 12 मैचों में 7 जीत के साथ अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और आज का मैच जीतने के बाद वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन सकती है। वहीं, शुबमन की गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, और प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है।
ये खिलाड़ी हैं दोनों टीमों के टॉप स्कोरर
सनराइजर्स की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हेड ने 11 मैचों में 533 रन बना डालें हैं। वहीं, गेंदबाजी में टी. नटराजन ने 10 मैचों में 15 विकेट के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गुजरात की बात करें, तो साईं सुदर्शन टीम के टॉप स्कोरर हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाएं हैं। मोहित शर्मा 12 मैचों में 13 विकेट के साथ टाइटंस के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बैटिंग फ्रेंडली है राजीव गांधी स्टेडियम की पिच
आपको बता दें, हैदराबाद स्थित राजीव गाँधी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है और यहीं पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स ने 277 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। पिच पर चेज करने वाली टीम को अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले फिल्डिंग का फैसला ले सकती है।
SRH vs GT: हेड टू हेड में हैदराबाद पर भारी रही है गुजरात
अबतक हुए मैचों में गुजरात की टीम हैदराबाद पर भारी रही है। पिछले 3 मुकाबलों में हैदराबाद एक भी मैच नहीं जीत सकी है। हालांकि राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।
कुल मैच | 4 |
SRH | 1 |
GT | 3 |
SRH की संभावित प्लेयिंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, नितिश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, विजयकांत।
GT की संभावित प्लेयिंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
ड्रीम11 टीम की फेंटेसी टीम
यहां ड्रीम-11 के लिए दाे फेंटेसी टीमें दी गईं हैं। इसके आधार पर आप आज के मैच के लिए विचार कर सकते हैं:
ड्रीम11 के लिए टीम 1
ड्रीम11 के लिए टीम 2
यहां दी गईं टीमें अनुमान के आधार पर बनाए गए हैं, कृपया अपनी तरफ से इसे जाँच लें। आपको बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच आज शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे आप जियो सिनेमा ऐप या टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।