बुधवार, मई 15, 2024
होमदेश & राज्यशीतकालीन सत्र के आगाज के साथ चढ़ा सियासी पारा, PM मोदी ने...

शीतकालीन सत्र के आगाज के साथ चढ़ा सियासी पारा, PM मोदी ने कांग्रेस को नसीहत देकर कही ये अहम बात!

Date:

Related stories

Pawan Kalyan: PM Modi के नामांकन में पहुंचे पवन कल्याण के दावे से चढ़ा सियासी पारा, जानें क्या कहा?

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के सियासी बिगुल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन कर दिया।

Lok Sabha Election 2024: PM Modi के नामांकन को लेकर वाराणसी में दिग्गजों का जमावड़ा, जानें क्या है BJP की खास तैयारी

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं द्वारा नामांकन में चुनावी सभा में भाग लेने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है।

Lok Sabha Election 2024: नामांकन को तैयार PM Modi! वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंच कर की विशेष पूजा-अर्चना; देखें वीडियो

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के साथ देश की सबसे चर्चित लोक सभा सीटों में से एक वाराणसी में आज अलग ही माहौल है। दरअसल पीएम मोदी आज वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन करेंगे।

Lok Sabha Election 2024: पटना में PM Modi का खास अंदाज, गुरुद्वारा में मत्था टेक की श्रद्धालुओं की सेवा; देखें वीडियो

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर अलग माहौल चल रहा है। राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरण को साधने के लिए भरपूर प्रयासरत हैं।

Parliament Winter Session: लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज हो गई है। शीतकालीन सत्र के आगाज के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस को नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र उनके (कांग्रेस) लिए सुनहरा मौका है। इस दौरान उन्हें विधानसभा चुनाव की हार का गुस्सा छोड़कर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इससे देश की जनता का दृष्टिकोण विपक्ष के प्रति बदलेगा और शायद वे आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाएं। पीएम के इस संबोधन को कांग्रेस पार्टी को दिए गए नसीहत को रुप में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी का अहम संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस को नसीहत दे दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में हार का गुस्सा संसद में ना निकालें। बल्कि इस पराजय से सीखकर 9 साल की नकारात्मकता की प्रवृति को छोड़कर इस सत्र में सकारात्मकता से आएं जिससे संसद की कार्यवाही सुचारु रुप से चल सके। वहीं पीएम ने सभी माननीय सांसद सदस्यों से पूरी तैयारी के साथ संसद में आने की अपील भी की है। उनका कहना है कि सांसद अगर तैयारी के साथ सदन में आते हैं तो सार्थक चर्चा होने की संभावना रहती है। यदि देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा नहीं होती है तो जनता बहुत कुछ मिस कर देती है।

सभी सवालों के जवाब देने को तैयार

पीएम मोदी ने अपने अहम संबोधन के जरिए विपक्ष से सदन की कार्यवाही को चलाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और साथ ही सभी प्रश्नों का जवाब देने को भी तैयार है। ऐसे में विपक्ष से करबद्ध प्रार्थन है कि सदन की कार्यवाही में सहयोग दीजिए। इससे देश के आम लोगों को सकारात्मक संदेश भी जाएगा और विपक्ष की छवि भी बदलेगी।

उत्साहवर्धक है विधानसभा चुनाव के परिणाम

पीएम मोदी ने बीते दिन घोषित हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना चुनाव के नतीजे बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम है। ये उन लोगों के लिए और भी खुशी की बात है जो जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories