---Advertisement---

Bhagwant Mann: 21 टोल प्लाजा बंद करके लोगों के प्रतिदिन 67 लाख रुपये बचाए, पंजाब सीएम बोले- ‘भलाई के लिए बिना किसी वादे…’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की औद्योगिक क्रांति की सफलता के तहत 2022 से अब तक राज्य में 1 लाख 49000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: सोमवार, जनवरी 26, 2026 3:46 अपराह्न

Bhagwant Mann
Follow Us
---Advertisement---

Bhagwant Mann: पंजाब में इन दिनों नशा मुक्त अभियान ही नहीं, बल्कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। साथ ही होशियारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस दौरान सीएम मान ने अपनी सरकार के कई कामों को गिनाया।

Bhagwant Mann सरकार ने लोगों की भलाई के लिए किए कई काम

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘हमने राज्य के लोगों की भलाई के लिए बिना किसी वादे के भी कई काम किए, जिनमें से 21 टोल प्लाजे बंद करके पंजाबियों के प्रतिदिन 67 लाख रुपये बचाए। लोगों की सामुदायिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उनकी जेब पर पड़ने वाले अतिरिक्त खर्च को घटाया।’

उन्होंने कहा, ‘पंजाब की औद्योगिक क्रांति की सफलता के तहत 2022 से अब तक राज्य में 1 लाख 49000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिसके फलस्वरूप 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। हम देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।’

सीएम भगवंत मान बोले- ‘सरकारी स्कूलों में बड़े सुधार किए और बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ा’

आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब की शिक्षा क्रांति को ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास में हमने सरकारी स्कूलों में बड़े सुधार किए और बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ा। हमारे शिक्षकों को पढ़ाई के नए तरीकों का अनुभव लेने के लिए विदेशों में भेजा। इसके परिणामस्वरूप, नेशनल अचीवमेंट सर्वे के दौरान पंजाब शिक्षा में पहले नंबर पर आया है।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘हम राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या को समाप्त करते हुए अब तक अपने युवाओं को 63000 से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। इसके अलावा राज्य के लोगों को मुफ़्त बिजली और किसानों को दिन में 8 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। हम नौजवानों और किसानों के हक़ में बड़े फैसले ले रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ के तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज प्रदान कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत हर वर्ग को बिना किसी शर्त के लाभ मिलेगा। पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य है, जो अपने नागरिकों को सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं का उपहार दे रहा है।’

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

UP News

जनवरी 26, 2026

Tina Dabi Viral Video

जनवरी 26, 2026

जनवरी 26, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 26, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 26, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 26, 2026