Punjab News: ड्रग्स सिंडिकेट को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब के तरन तारनतरण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और ऐसे में डीजीपी Punjab ने इस बात की जानकारी दी और पूरी डिटेल्स भी शेयर करती हुई नजर आई है। बताया गया कि ड्रग फाइनेंसिंग के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई में तरन तारनतरण पुलिस एक ड्रग सिंडिकेट को ध्वस्त किया है। इसके बाद नगदी के साथ-साथ नशीले पदार्थ की बरामदगी हुई है। इस मामले में 5 आरोपी की गिरफ्तारी का मामला सामने आ रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
ड्रग इकोसिस्टम को व्यवस्थित रूप से खत्म करने के लिए Punjab Police तत्पर
डीजीपी पंजाब ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग इकोसिस्टम को व्यवस्थित रूप से खत्म करने के लिए Punajb पुलिस तत्पर है और संगठित अपराध को खत्म करने के लिए अपने मिशन में दृढ़ है। इसके साथ ही यह भी बताया कि आखिर कैसे ड्रग्स सिंडिकेट को खत्म करने के लिए एक्शन लिए जा रहे हैं। x इस बात की पूरी जानकारी दी है और बताया कि ड्रग और हवाला सिंडिकेट को ध्वस्त किया, जिसके परिणामस्वरूप पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई और अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान, आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
आरोपी के साथ-साथ हुई ये बरामदगी
इसके अलावा बताया गया कि आत्मरक्षा में, दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं और उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। बाद की जांच में दुबई स्थित ड्रग कार्टेल से जुड़े हवाला लेनदेन के एक प्रमुख सूत्रधार इकबाल सिंह की गिरफ्तारी हुई। उसने सीमा पार से ड्रग तस्करी का समर्थन करने के लिए पिछले तीन महीनों में 50 करोड़ रुपये का लेन-देन करने की बात कबूल की है। एनडीपीएस अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और बीएनएस के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही बरामदगी में 7 किलो अफीम, 3 पिस्तौल (30 बोर) 6 मैगजीन के साथ, ₹23.10 लाख ड्रग मनी, करेंसी काउंटिंग मशीन शामिल है।