Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यRajasthan News: झालावाड़ में लड़की को भारी पड़ा प्रेम विवाह! गुस्साए परिजनों...

Rajasthan News: झालावाड़ में लड़की को भारी पड़ा प्रेम विवाह! गुस्साए परिजनों ने उतारा मौत के घाट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Rajasthan News: राजस्थान राज्य का ऐतिहासिक शहर झालावाड़ आज सुर्खियों में है। हालाकि झालावाड़ के सुर्खियों में छाने की वजह नारंगी फल के बगीचे नहीं बल्कि एक बालिग लड़की की हत्या है। जानकारी के मुताबिक झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र के शौरती गांव में गुस्साए परिजनों ने लव मैरिज (प्रेम विवाह) करने की वजह से अपने ही घर की बेटी की हत्या कर दी है।

राजस्थान (Rajasthan News) के झालावाड़ में हुई इस हत्या के बाद मामला लगातार तुल पकड़ता नजर आ रहा है। प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और हत्या के बाद फरार चल रहे परिजनों की तलाश जारी है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि फॉरेंसिक टीम के साथ स्थानीय मौका का निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।

झालावाड़ में लड़की की हत्या

राजस्थान के झालावाड़ में एक लड़की को प्रेम विवाह करना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह मामला झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र के शौरती गांव का है। इस गांव के एक परिवार द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि लड़की ने अपनी पसंद से विवाह कर लिया था। गुस्साए परिजनों ने लड़की की हत्या कर नजदीकी शमशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार भी शुरू कर दिया और प्रशासन के पहुंचते ही अधजले शव को छोड़ कर भाग निकले।

प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

राजस्थान के झालावाड़ में प्रेम विवाह करने के कारण एक परिवार द्वारा अपने घर की लड़की की हत्या कर दी गई। इस मामले का संज्ञान लेकर प्रशासन शमशान घाट पहुंच गया जहां हत्या के बाद लड़की का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इसके बाद प्रशासन ने फॉरेंसिक टीम की मदद से अधजले शव के कुछ हिस्सों को बरामद कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ा जाएगा और नियम-कानून के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories