गुरूवार, मई 2, 2024
होमदेश & राज्यRamcharitmanas Controversy: विवादित बयान देने वाले चंद्रशेखर पर भड़के केंद्रीय मंत्री, कहा-...

Ramcharitmanas Controversy: विवादित बयान देने वाले चंद्रशेखर पर भड़के केंद्रीय मंत्री, कहा- ‘तुरंत दे इस्तीफा’

Date:

Related stories

Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद चर्चाओं में घिर गए हैं। शिक्षा मंत्री के इस बयान पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी उन को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने चंद्रशेखर सिंह को कहा कि, “यह अज्ञानी शिक्षा मंत्री है। इसमें हजारों धर्मावलंबियां का अपमान किया है। बक्सर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य का सीएम धृतराष्ट्र बना हुआ है। रामचरितमानस एक जीवन पद्धति है, ऐसे शिक्षा मंत्री का तुरंत इस्तीफा होना चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री ने चंद्रशेखर पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने चंद्रशेखर सिंह के इस्तीफे की मांग की और आगे कहा कि, “मैं अभी बक्सर जा रहा हूं। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बने हुए हैं।” बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस को मनुस्मृति की तरह जलाया जाना चाहिए, क्योंकि यह समाज में जाति विभाजन को बढ़ावा देता है। रामचरितमानस के श्लोक ‘अधम जाति में विद्या पाएं, भयातु यथा दूध पिलाएं’ का अर्थ है निम्न जाति के लोग शिक्षा प्राप्त करने के बाद ऐसे जहरीले हो जाते हैं जैसे दूध पीने के बाद सांप हो जाते हैं।”

Also Read: Delhi News: Delhi Police ने दिया Nupur Sharma को हथियार लाइसेंस, उनकी एक टिप्पणी से हुई थी स्थिति टेंस

मंत्री के बयान पर कुछ नहीं बोले सीएम नीतीश कुमार

शिक्षा मंत्री के इस विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “हम को इसके बारे में कुछ मालूम नहीं है। हम देखेंगे, तभी कुछ कह पाएंगे। मुझे पता नहीं है, मैं उनसे पूछ लूंगा।” चंद्रशेखर का यह बयान नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के अंदर में दीक्षांत समारोह के दौरान दिया गया। इस बयान के बाद तमाम राजनीतिक नेताओं ने उनकी आलोचना की और उनके इस्तीफे की भी मांग की गई।

Also Read: Shark Tank India 2: बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए आपस में भिड़े शार्क्स, डर्टी गेम बताते हुए एक-दूसरे को कहा विलेन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories