Aligarh Viral News: आशिकी में अंधे आपने कई सारे लोगों को देखा होगा लेकिन, यह मामला थोड़ा सा अलग है. इसमें एक मां ने अपनी बेटी की मांग को शादी से पहले उजाड़ दिया .दरअसल शादी से आठ दिन पहले ही वह अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई. वह सिर्फ भागी नहीं बल्कि घर से लाखों रुपए और ज्वेलरी चुराकर फुर्र हुई है. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो ये मामला पुलिस तक पहुंच गया.
अलीगढ़ में सास हुई होने वाले दामाद के साथ फरारा, जानें लव स्टोरी
दामाद के साथ फरार हुई इस सास की ख़बर जैसी लोगों ने सुनी है उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि, आखिर कोई मां अपनी बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकती है? अलीगढ़ के मडराक में 16 अप्रैल को एक लड़की की बारात आनी थी लेकिन, उससे पहले ही उसकी मां दामाद को लेकर भाग गई .बताया जा रहा है दोनों का अफेयर शादी पक्की होने के बाद से ही शुरू हो गया था. दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे . लड़के ने अपनी सास को फोन लाकर दिया था .पहले तो दोनों में बातचीत हुई और फिर ये मोहब्बत में बदल गयी.
दोनों की नजदीकी इतना ज्यादा बढ़ गई कि, लड़के ने शादी से पहले ही घर में आना जाना शुरू कर दिया. रिश्ते की पवित्रता को देखकर किसी का ध्यान भी नहीं गया. लेकिन जब भी दोनों फरार हुए तो उसके बाद घर वालों को लगा कि, यह क्या हो गया है? मां की हरकत से बेटी काफी नाराज और परेशान है. वह कह रही है कि मेरा मां से कोई रिश्ता नहीं है .तो वही लड़के के घर वालों को भी काफी ज्यादा झटका लगा है. महिला के पति ने यह मामला दर्ज करवा दिया है. दरअसल, महिला उस ज्वेलरी को लेकर फरार हुई है जिससे उसकी बेटी की शादी होने वाली थी.
Aligarh Viral News सोशल मीडिया पर छायी
लड़की के घर वालों का कहना है कि, 6 अप्रैल को अचानक से दूल्हा शॉपिंग करने को निकाला था लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आया. जब इसकी लिए उन्होंने लड़की के घर पर फोन किया तो पता चला कि, दूल्हे की सास भी घर पर नहीं है कैश गायब है और ज्वेलरी भी गायब है. इसके बाद परिजनों ने यह मामला दर्ज करवाया.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अलीगढ़ का यह मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.