Noida International Airport: अप्रैल में शुरू होने वाले जेवर एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार फिर सुर्खिया में छा गया है। ऐसे इसलिए क्योंकि यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इससे यूपी की अर्थव्यवस्था बदल जाएगी। गौरतलब है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने की वजह से यहां बड़े-बड़े होटलें, रेस्टोरेंट, पार्किंग समेत अन्य चीजों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे रोजगार क्षेत्र में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आईए बताते है आपको इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Noida International Airport शुरू होते ही क्या बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?
यूपी के लोग बेसब्री से Noida International Airport शुरू होने का इंतजार कर रहे है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि एयरपोर्ट के परिचालन के बाद क्या यूपी की अर्थव्यवस्था बदल जाएगी। जानकारी के मुताबिक आसपास की जगहों पर तेजी से होटलों, रेस्टोरेंट, पार्किंग, यहां तक की हवाई अड्डे के पास एक अमेरिकी स्टाइल का शहर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद रहेगी। वहीं आसपास की जगहों से करीब 10 हजार बसें चलाने की भी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमे पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होते ही रोजगार में कैसे होगी वृद्धि
एशिया के इस नंबर वन एयरपोर्ट शुरू होने के बाद रोजगार क्षेत्रों में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसमे होटल, रेस्टोरेंट, सिक्योरिटी, ड्राइवर समेत कई सेक्टर में रोजगार जेनरेट होने की संभावना है। साथ ही इससे दिल्ली आने वाले विदेशी यात्री यहां पर उतर सकेंगे। जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर भी काफी दबाव कम होने की उम्मीद है। वहीं अर्थव्यवस्था से जुड़ी जानकारी रखने वाले कई विशेषज्ञों का मानना है कि इससे यूपी के अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।
आगरा, मथुरा पहुंचना हो जाएगा और आसान
बता दें कि अभी अन्य देशों से आए यात्रियों को ताजमहल देखने के लिए दिल्ली से आगरा जाना होता है। वहीं Noida International Airport शुरू होने के बाद यह दूरी बेहद कम हो जाएगी साथ ही यात्री दिल्ली के बजाय यहां उतर सकेंगे। वहीं मथुरा जाने वाले लोगों के लिए भी यात्रा और आसान हो जाएगी। साथ ही आसपास के अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूम सकेंगे।