Sambhal Excavation: संभल में जारी खुदाई के दौरान एक से बढ़कर एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कभी जमीन के नीचे धंसी प्राचीन बावड़ी सुर्खियों का विषय रही तो कभी लोडो सराय में मिला मृत्यु कूप। अब प्राचीन बावड़ी को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुन लोगों को हैरानी हो सकती है। दरअसल, Sambhal Excavation के दौरान चंदौसी के अधिशाषी अधिकारी केके सोनकर ने स्थानीय लोगों का हवाला देते हुए बड़ी बात कह दी है। स्थानीय लोगों का दावा है कि प्राचीन बावड़ी के या दो नहीं बल्कि तीन मंजिल हैं। बावड़ी के दूसरे मंजिले तक तो प्रशासन पहुंच चुका है और अब तीसरे मंजिल के लिए संभल में उत्खनन जारी है।
Sambhal Excavation प्राचीन बावड़ी को लेकर बड़ा खुलासा
पश्चिमी यूपी के संभल में स्थित लक्ष्मण गंज इलाके में मिली प्राचीन बावड़ी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चंदौसी नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी केके सोनकर ने Sambhal Excavation को लेकर कहा है कि “नगर पालिका की टीम उत्खनन की निगरानी कर रही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी बार-बार साइट का अध्ययन करने आते हैं और राजस्व विभाग के लेखाकार भी खुदाई की निगरानी कर रहे हैं। खुदाई में समय लग रहा है क्योंकि अगर हम मशीनों या ट्रैक्टरों का उपयोग करेंगे तो नीचे की संरचना क्षतिग्रस्त हो सकती है। आज हमें खुदाई के दौरान बावड़ी की दूसरी भी मंजिल मिली है। स्थानीय लोगों का दावा है कि बावड़ी की तीसरी मंजिल भी है जो कि जमीन के नीचे दबी हो सकती है।”
खुदाई के दौरान सामने आ रहा प्राचीन विरासत का इतिहास
लाडो सराय से लेकर लक्ष्मण गंज इलाके तक जारी खुदाई के बीच प्राचीन विरासत धीरे-धीरे सामने आ रही है। कहीं मृत्यु कूप मिला है, तो कहीं बावड़ी का मिलना लोगों के लिए हैरानी की बात है। इसी कड़ी में समाचार एजेंसी एआईएनएस की ओर से एक वीडियो जारी किया है। Sambhal Excavation के बीच आए इस वीडियो में प्राचीन जमाने की टॉयलट शीट भी मिली है। दावा किया जा रहा है कि इन टॉयलट शीटों का इस्तेमाल प्राचीन समय में किया जाता रहा होगा। खुदाई कार्य में जुटे कर्मियों का दावा है कि निकट भविष्य में अन्य कई प्राचीन विरासत भी सामने आ सकते हैं जिसको लेकर सुर्खियां बनती नजर आएंगी।