UP Budget Session: लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग से लेकर विधानसभा की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिसकर्मियों का पहरा बढ़ गया है। विधानसभा के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ये सब कुछ यूपी बजट सेशन को मद्देनजर रखते किया जा रहा है। आज 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो रहे बजट सत्र में हंगामा होने के आसार भी हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि पेपर लीक व तमाम मुद्दों पर वे प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही UP Budget Session की कार्यवाही के दौरान ‘महाकुंभ भगदड़’ का मुद्दा भी गूंज सकता है। कांग्रेस व सपा के विधायकों की ओर से CM Yogi पर निशाना साधे जाने के आसार हैं। फिलहाल हम आपको यूपी बजट सेशन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट सांझा करने के साथ कुछ प्रमुख राजनेताओं के बयान और उनके संदर्भ बताएंगे।
UP Budget Session कार्यवाही के दौरान क्या गूंजेगा ‘महाकुंभ’ मुद्दा?
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि यूपी बजट सेशन की कार्यवाही आज प्रारंभ हो चुकी है। एक ओर सत्ता पक्ष के नेता हैं जो सरकार के कसीदे गढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष तमाम खामियों के साथ CM Yogi पर हमलावर है। आसार जताए जा रहे हैं कि देर-सवेर ‘महाकुंभ भगदड़’ का मुद्दा भी सदन में गूज सकता है। सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने बीते दिन ही महाकुंभ में बदइंतजामी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था। हालांकि, सांसद बनने के चलते वे आज UP Budget Session का हिस्सा तो नही बनेंगे, लेकिन उनकी पार्टी के विधायक सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं।
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने यूपी बजट सेशन की शुरुआत से पहले इशारों-इशारों में पार्टी की रणनीति बयां कर दी है। उनका कहना है कि “हम राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक कराती थी और अब राज्यपाल का भाषण भी लीक हो गया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।”
क्या केन्द्र के तर्ज पर ‘यूपी बजट सेशन’ के दौरान बजट पेश करेगी सरकार?
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि “यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश किया, जो किसानों, युवाओं, बेरोजगारों समेत हर वर्ग के लिए समृद्धि का बजट था। उसी तरह, राज्य का बजट भी समृद्धि का बजट होगा। राज्य विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा।” उनका कहना है कि “विपक्ष का काम विरोध करना है और सरकार का काम विकास कार्य करना है। इसलिए उन्हें (विपक्ष को) विरोध करने दीजिए, हम अपना काम कर रहे हैं।”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने UP Budget Session को लेकर कहा है कि “आज विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।”