UP Liquor News: उत्तर प्रदेश में शराबियों की मौज आ गई है. यहां पर 31 मार्च तक के लिए कई सारे शराब विक्रेताओं ने एक स्कीम निकाल दी है. जिसके तहत यूपी के कई शहरों में एक शराब की बोतल के साथ दूसरी मुफ्त में मिल रही है. जिसकी वजह से दारु की दुकान पर जमकर लोगों की लाइन देखने को मिल रही है. इन लाइंस में लोगों में ज्यादा से ज्यादा शराब खरीदने की होड़ मची हुई है. दुकान पर पैर रखने की जगह भी नहीं है.
यूपी में मुफ्त मिल रही शराब
आबकारी नीति के नियम के तहत यहां शराब विक्रेता ऑफर के साथ शराब को बेच रहे हैं. ये ऑफर 31 मार्च तक के लिए ही क्योंकि, शराब के लिए नया टेंडर 1 अप्रैल लागू हो जाएगा .इसीलिए किसी भी हालत में जो पुराना स्टॉक बचा हुआ है विक्रेताओं को उसे एक के साथ एक फ्री में बेच रहे हैं. उनका कहना है कि, डेट निकलने के बाद उन्हें स्टॉक को नष्ट करना पड़ेगा. इसलिए वह ये ऑफर चला रहे हैं. इस ऑफर के चलते वो पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मुफ्त की दारु खरीदने के लिए दुकानों पर लंबी- लंबी लाइन्स लगी हुई हैं.
UP Liquor News से जुड़ा Noida Viral Video
विक्रेताओं का कहना है कि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें, नुकसान हो जाएगा. आपको बताते दें, 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी जिसकी वजह से पुराने स्टॉक को निकालने का काफी प्रेसर है.
Watch Video
इसी के चलते उन्होंने यह छूट देनी पड़ रही है. ऐसा ही एक वीडियो नोएडा से आया हैं. इसे Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुकान पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोगों में ज्यादा से ज्यादा पेठी खरीदने की होड़ देखने को मिल रही है. यही वजह है कि, अलग-अलग शहरों से ये वीडियो सामने आ रहे हैं.