World Polio Day 2025: दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य एक ही है, पोलियो को दुनिया से पूरी तरह से हटा देना। इस मुहिम के तहत स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में जाकर प्रभावित शिशुओं को पोलियो की खुराक पिला रहे हैं। यूपी में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वर्ल्ड पोलियो डे 2025 पर हर पात्र बच्चों तक पोलियो की खुराक पहुंचाने का संकल्प दोहराया है। सीएम योगी ने इस खास दिवस पर उन लाखों स्वास्थ्य कर्मियों, जनसेवकों और जागरूक नागरिकों की सराहना की है जिनके सार्थक प्रयासों से आज भारत पोलियो-मुक्त हुआ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने World Polio Day 2025 पर जारी की प्रतिक्रिया
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाए जा रहे विश्व पोलियो दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “पोलियो-मुक्त भारत हमारे सामर्थ्यवान स्वास्थ्य कर्मियों, जनसेवकों और जागरूक नागरिकों के भगीरथ प्रयासों का परिणाम है। ‘दो बूंद जिंदगी की’ मंत्र ने पोलियो को हराने के साथ ही ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ की नींव रखी है। आइए, विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर हर पात्र शिशु तक पोलियो की खुराक पहुंचाने के लिए संकल्पित हों।” यूपी में स्वास्थ्य महकमा से जुड़े तमाम आला अधिकारी आज अपने प्रभार वाले क्षेत्रों का दौरा कर पात्र शिशुओं तक पोलियो की खुराक पहुंचाने में जुटे हैं।
पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है भारत
आज जब देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। तब भारत पोलियो मुक्त देश घोषित हो चुका है। 27 मार्च 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत को आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त घोषित किया था।
हालांकि, फिर भी भारत में पोलियो जैसी संक्रामक बिमारी को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट रहता है। ‘हर बच्चा, हर टीका, हर जगह’ के संकल्प को याद करते हुए स्वास्थ्य कर्मी शिशुओं तक पोलियो की दो बुंद पहुंचाते हैं, ताकि लकवाग्रस्त करने वाली इस बिमारी को पांव न पसारने दिया जाए। इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है।






