Monday, March 17, 2025
Homeख़ास खबरेंVande Bharat Train: खुशखबरी! कटरा से श्रीनगर तक इस दिन से मिल...

Vande Bharat Train: खुशखबरी! कटरा से श्रीनगर तक इस दिन से मिल सकती है पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव!

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात कब मिलेगी। अगर आपके मन में भी यह सवाल घूम रहा है, तो आपको बता दें कि इसे लेकर हालिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया गया है। कश्मीर घाटी की पहली और जम्मू-कश्मीर की तीसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक का सफर तय करेगी। वंदे भारत ट्रेन के सफर के दौरान कई सारे मन मोह लेने वाले नजारें देखने को मिल सकते हैं। लेटेस्ट लीक खबरों में कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की तारीख का खुलासा हो गया है।

Vande Bharat Train चालू होने की डेट का हुआ खुलासा!

भारतीय रेलवे के उत्तरी जोन के तहत कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ऐसे में रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मार्च 2025 के आखिर तक कश्मीर के लोगों को पहली वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिल सकता है। कई खबरों में दावा किया गया है कि 31 मार्च 2025 के बाद घाटी तक पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है। वहीं, इससे पहले कई पिछले रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कश्मीर को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात फरवरी 2025 तक मिल सकती है। मगर अब मार्च शुरू हो गया है और अभी तक इसके लॉन्च की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि ट्रेन संचालन पर अंतिम फैसला रेलवे बोर्ड लेगा।

Vande Bharat Train में मिल सकते हैं ये खास तरह के कोच

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कश्मीर तक जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को खास तौर पर कश्मीर के हिसाब से तैयार किया गया है। इंटरनेट पर तमाम खबरों में बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को माइनस 30 डिग्री तापमान में भी चलने लायक बनाया गया है। ऐसे में सर्दी के दौरान भारी बर्फबारी के दौरान भी कश्मीर घाटी तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में सिर्फ चेयर कार कोच को जोड़ा जाएगा। इसमें एसी चेयर कार कोच में सफर का किराया 1500 से 1800 रुपये रह सकता है। वहीं, एग्जिक्यूटिव एसी चेयर कार कोच से यात्रा करने पर 2300 से 2600 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है।

वंदे भारत ट्रेन इन स्टेशनों पर ठहरेगी!

कश्मीर घाटी तक पहली Vande Bharat Train का सफर लगभग 18 स्टेशनों से होकर गुजर सकता है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन 18 स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें रियासी, बक्कल, दुग्‍गा, सावलकोट, संगलदान, सुंबेर, खारी, बनिहाल, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहरा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्निपोरा, काकापोरा और पंपोर स्टेशनों के नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय रेलवे की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories