Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंBihar Home Guard Vacancy 2025: बिना लिखित परीक्षा के मिल रही हैं...

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिना लिखित परीक्षा के मिल रही हैं सरकरी नौकरियां, बस करना होगा ये काम…जानें आयु, योग्यता और चयन प्रक्रिया

Date:

Related stories

Bihar Home Guard Vacancy 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार में होमगार्ड के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है। ऐसे में बिहार में होमगार्ड बनकर सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। इस भर्ती के लिए आवेदक केवल अपने गृह जिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जिले के उम्मीदवार द्वारा दूसरे जिले में आवेदन नहीं किया जा सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस भर्ती के लिए आवेदन गृह जिले के लिए किया जाना है।

Bihar Home Guard Vacancy 2025: महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें

इस भर्ती अभियान के तहत बिहार होम गार्ड के 15000 पदों को भरा जाना है। भर्ती को लेकर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार होमगार्ड वैकेंसी 2025 में महिलाओं के लिए 35 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। वहीं इस भर्ती में थर्ड जेंडर का भी खास ध्यान रखा गया है। कुल मिलाकर Bihar Home Guard Vacancy 2025 में महिलाओं के लिए 5094 पद आरक्षित किए गए हैं। जबकि इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 15000 है। जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 6006 पद आरक्षित किए गए हैं। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1495 सीटें तय की गई हैं। अन्य में 159 एसटी, 2399 एससी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 1800 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं, ऐसा विभाग ने बताया है।

Bihar Home Guard Vacancy 2025: आयु, योग्यता और चयन प्रकिया

आपको बता दें कि बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाना है। इसकी भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। साथ ही, केवल वे उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो भर्ती बोर्ड की ओर से सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, Bihar Home Guard Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

ये भी पढें: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, मंहगाई भत्ता में 2% की बढ़ोतरी, जानें Rs 50000 मूल वेतन वालों की सैलरी में कितनी होगी वृद्धि

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories