सोमवार, मई 6, 2024
होमएजुकेशन & करिअरShobhit University Gangoh में “उद्यमिता एवं नवाचार प्रोत्साहन” पर सम्मेलन का...

Shobhit University Gangoh में “उद्यमिता एवं नवाचार प्रोत्साहन” पर सम्मेलन का आयोजन

Date:

Related stories

Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 30-09-2023 दिन शनिवार को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह एवं स्वदेशी जागरण मंच, सहारनपुर के तत्वाधान में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत “उद्यमिता एवं नवाचार प्रोत्साहन” सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व आमंत्रित मुख्यअतिथियों में श्री विपिन कुमार सिंघल प्रान्त सह-समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, मेरठ प्रांत, प्रोफेसर श्री मिली पंत आईआईटी रुड़की, श्री मनु बंसल डायरेक्टर बंसल टेक्नोक्रैट्स प्राइवेट लिमिटेड, सहारनपुर, श्री अमन बंसल सीनियर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक, सहारनपुर, श्री विजय मणि सिंह डायरेक्टर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सहारनपुर आदि शामिल रहे।इस सम्मेलन में विश्वविद्यालय के अनेक छात्रों ने भाग लिया।

“उद्यमिता एवं नवाचार प्रोत्साहन” पर सम्मेलन का आयोजन


कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर, डॉ. सोम प्रभ दुबे व मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती व बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर अभिमन्यु उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सभी अतिथि गणों का स्वागत कर की गई।
सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शोभितविश्व विद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएंदी, उद्यमिता एवं नवाचार प्रोत्साहन पर अपने विचार प्रस्तुत किये जिसमे उन्होंने कहा किन वाचार उद्यमिता में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है, यह उद्यमियों को बाजार के रुझानों को पूरा करने और नवीनरणनीतियों के साथ ग्राहकों की मांगोंको पूरा करने में सक्षम बनाता है।तत्पश्चात संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने बताया किन वाचार रचनात्मक सोच का प्रतीक है, जिस पर सभी को लक्षित होना होगा।इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार सिंघल ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु एवं उनके कौशल विकास की दिशा में सक्रिय कदम उठाने हेतु अपने विचार रखे।

प्रमुख लोगों ने की शिरकत

तत्पश्चात प्रो. श्री मिली पंत ने अपने विचार रखते हुए बताया कि ,प्रमुख स्टार्टअप, उद्यमियों, निवेशकों, नीति-निर्माताओं और अन्यराष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय हित धारकों को नवाचार और उद्यमिता जैसे कार्यक्रमों के विषय पर एक साथ लाना, जिससे सर्वोत्तम प्रथाओं पर ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा सके।विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के आयोजन से उच्च प्रौद्योगिकी और कमखर्ची लेन वाचारों को बढ़ाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जा सकताहै।तत्पश्चात श्री अमन बंसल सीनियर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक ने बैंकों की ऋण संबंधी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के समय में बैंक रोजगार व अन्य कार्य हेतु किस प्रकार सहयोग कर रहे हैं।जिस का लाभ सीधे सीधे जनता को पहुंचाया जा रहा है।तत्पश्चात श्री विजयमणि सिंह ने बताया कि किस प्रकार पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहाहै, जिससे उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।
कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया और कार्यक्रम की सफलता पर आयोजकों को शुभकामनाएं दी।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में आदेश कुमार, हर्ष पँवार, स्वाति राजौरा, अदिति गर्ग आदि शिक्षक गण शामिल रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें