IBPS RRB PO Result: आईबीपीएस यानि (बैंकिंग कर्मिक चयन संस्थान) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के मुख्य परिक्षा का परिणाम इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने यह एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट ibps.in पर जाकर आसानी से देख सकते है। चलिए आपको बताते है कि पूरा प्रोसेस की रिजल्ट चेक करते समय किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे चेक करें IBPS RRB PO Result
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर जाएं।
- उसके बाद आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोरकार्ड 2024 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल के रूप में पंजीकरण संख्या, पासवर्ड का उपयोग करें।
- आपके स्क्रीन पर पीओ स्कोरकार्ड 2024 पीडीएफ डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। गौरतलब है कि जारी होने के बाद इसमे पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आईबीपीएस आरआरबी पीओ रिजल्ट के तहत भरे जाएंगेम 9995 पद
जानकारी के मुताबिक इस 9995 रिक्तियों को भरना है, जिसमें बहुउद्देशीय कार्यालय सहायकों के लिए 5585 पद शामिल हैं। आरआरबी कार्यालय सहायक की वार्षिक सीटीसी 3.72 लाख से 4.56 लाख रुपये के बीच होगी, मासिक वेतन 31000 से 38000 रुपये के बीच होगा। बता दें कि रिजल्ट के बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक उचित समय पर नियुक्ति की पेशकश, नियम और शर्तें, सत्यापन, ज्वाइनिंग आदि की औपचारिकताएं जारी करेगा।
IBPS RRB PO Result उत्तीर्ण उम्मदीवारों के चरण प्रक्रिया
इस एग्जाम में उत्तरीर्ण उम्मीदवारों को सत्यापन प्रक्रिया के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करना होगा। उसके बाद संबंधित पदों के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से पास होकर गुजरना होगा। संबंधित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शामिल होने की औपचारिकताएँ पूरी करनी होगी।