120 Bahadur Vs Mastiii 4 Box Office Collection Day 4: नवंबर का महीना मूवी लवर्स के लिए बेहद खास है। क्योंकि उनके पास मस्ती जैसी फ्रेंचाइजी की ‘ग्रैंड मस्ती 4’ और फरहान अख्तर की देश भक्ति से सराबोर फिल्म ‘120 बहादुर’ है। दोनों ही फिल्मों का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अगल है। लेकिन फिर इनके बीच टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरह विवेक ओबेरॉय के डबल मीनिंग जोक्स और एडल्ड कॉमेडी है तो वहीं, फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ में भारत चीन युद्ध के बीच वीरता दिखाते भारतीय सैनिक हैं। दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को कड़ा कॉम्पिटिशन दे रही है। इसका असर सोमवार को भी देखने को मिला। अगर आप भी इन दोनों में से किसी फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो जानें सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किसने किया है?
120 Bahadur Box Office Collection Day 4 में आयी गिरावट
फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ फिल्म की कहानी मेजर शैतान सिंह भाटी की वीरता पर आधारित है। इसमें फरहान अख्तर ने मैजर का किरदार किया है।

वो कम मगर वीर सैनिकों के साथ चीन को धूल चटाते दिख रहे हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ के आस-पास है। लेकिन ‘120 बहादुर’ का टोटल कलेक्शन 11.54 करोड़ रुपए ही हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बहुत ही बुरा हाल है। इसका असर रिलीज के चौथे दिन भी देखने को मिला। चौथे दिन फरहान अख्तर की फिल्म ने सिर्फ 1.4 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये आंकड़े काफी निराशाजनक है। इस फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘मस्ती 4′ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने क्या दी ‘120 बहादुर’ को मात?
‘मस्ती 4’ के जरिए एक बार फिर से रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिगड़ी आयी है। इस फिल्म को भी 21 नवंबर को रिलीज किया गया था।

बॉलीवुड फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है। इसका अभी तक का टोटल कलेक्शन सिर्फ 10 करोड़ रुपए है। ऑपनिंग डे पर इस एडल्ड कॉमेडी फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए ही कमाए थे। चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन गिरा और ये 1.50 करोड़ ही कमा सकी। लेकिन इसकी कमाई फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ से सिर्फ 10 लाख रुपए ही ज्यादा है। ‘120 बहादुर’ के चौथे दिन का कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपए था। वहीं, ‘मस्ती 4’ का 1.50 करोड़ रुपए था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जनता का रुझान किसकी तरफ ज्यादा रहा। लेकिन आपको बता दें, टोटल बजट में अभी भी फरहान अख्तर की फिल्म आगे हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।






