Aamir Khan: 3 इडियट्स के डायरेक्टर के साथ आमिर खान ने अपनी करियर की बेस्ट फिल्में दी है। इस डायरेक्टर के साथ एक बार फिर वह कोलैब करने के लिए तैयार हैं। हम बात कर रहे है शाहरुख खान की डंकी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जिनके साथ Aamir Khan एक बड़ी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस बात की जानकारी मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है। यह निश्चित तौर पर लोगों को बेताबी बढ़ाने के लिए काफी है क्योंकि Rajkumar Hirani के साथ आमिर खान को एक बार फिर से देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। इस सबके बीच शाहरुख खान के फैन में बड़ा दावा किया। आइए जानते हैं पूरी खबर।
एक बार फिर Aamir Khan और राजकुमार हिरानी साथ में मचाएंगे धमाल
Rajkumar Hirani और आमिर खान की फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से बातें चल रही थी लेकिन इस बारे में तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों दादा साहब फाल्के के बायोपिक पर एक साथ काम करेंगे। फादर ऑफ़ इंडियन सिनेमा के बायोपिक में उन्हें एक साथ देखना दिलचस्प होने वाला है। जहां पहले से ही 3 इडियट्स और पीके जैसी सालों से सिनेमाघरों में धमाल मचा चुके हैं और लोगों के चहेते रह चुके हैं।
क्या होने वाला है आमिर खान और राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट में खास
रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म उस व्यक्ति की और सफल यात्रा को दर्शाएगी जिसे भारतीय सिनेमा की नींव रखी। 4 साल से काम चल रही थी। Aamir Khan सितारे जमीन पर रिलीज के बाद इसकी तैयारी में जुटेंगे। फिलहाल उनका पूरा फोकस सितारे जमीन पर है जो लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार है।
आमिर खान और Rajkumar Hirani की फिल्म पर क्या बोल रहे लोग
Aamir Khan और राजकुमार हिरानी की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है। वहीं इस अनाउंसमेंट को सुनने के बाद लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “बॉलीवुड लिमिटेड हो गया है। वहीं बायोपिक और रीमिक्स जीरो क्रिएटिविटी नो फिक्शन।” एक यूजर ने लिखा परफेक्शन प्लस क्रिएटिविटी बराबर बॉक्स ऑफिस फायर। एक ने कहा Rajkumar Hirani और आमिर खान थिएटर में एक बार फिर गरदा उड़ाने वाले हैं तो एक ने लिखा, “डंकी से कम करेगा लिखकर ले लो वर्ल्डवाइड कलेक्शन।”
वहीं राजकुमार हिरानी और Aamir Khanकी फिल्म को लेकर न्यू अपडेट को जानने के लिए लोगों के बीच इंतजार बना रहेगा।