Ajay Devgn: बॉलीवुड सेलेब्स के स्टारडम के साथ आती हैं ढेर सारी जिम्मेदारियां और ऐसे में अगर कोई भी बयान उनके द्वारा दिया जाता है तो वह लोगों के बीच चर्चा में होता है। अगर यह बयान लोगों को पसंद नहीं आता है तो उस पर विरोध भी किया जाता है। फिलहाल निशाने पर काजोल के बाद दे दे प्यार दे 2 एक्टर अजय देवगन हैं जिन्होंने प्यार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद लोग उन पर भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने का आरोप लगाने लगे। आइए जानते हैं काजोल द्वारा शादी की एक्सपायरी डेट वाले बयान के बाद अजय देवगन द्वारा क्या कहा गया जो लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
Ajay Devgn ने प्यार को क्यों कहा ‘हल्का’
अभी काजोल द्वारा ट्विंकल खन्ना के साथ शो में शादी की एक्सपायरी को लेकर दिए गए बयान पर बवाल कम नहीं हुआ था कि अजय देवगन ने भी कुछ ऐसा कह दिया जिस पर लोगों में बहस की शुरुआत हो गई है। 26 साल से काजोल और अजय देवगन शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं लेकिन इस सबके बीच एक्टर ने कहा कहा कि आज के युवा प्यार को उनकी पीढ़ी के मुकाबले ज्यादा हल्के में लेते हैं। प्यार शब्द का इस्तेमाल इतनी बार किया गया है कि अब इसका उतना महत्व नहीं रहा है।
क्यों प्यार की गहराई पर अजय देवगन ने उठाया सवाल
अजय देवगन से यह सवाल किया जाता है कि युवा पीढ़ी में प्यार को किस नजर से देखा जाता है तो इस पर अजय देवगन कहते हैं, “जहां तक मैं देखता हूं कि यह पहले की तुलना में ज्यादा सहज हो गया है। दे दे प्यार दे 2 एक्टर के मुताबिक प्यार शब्द का इतना ज्यादा अनावश्यक रूप से इस्तेमाल किया गया है कि इसका मतलब ही खत्म हो गया। हमारी पीढ़ी में आप एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते थे जहां आप कहते थे कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि अभी लोग इस शब्द की गहराई को नहीं समझते हैं इसलिए इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे।
काजोल के बाद अजय देवगन पर बिफर उठे यूजर्स

वहीं अजय देवगन द्वारा दिए गए इस बयान पर लोग कमेंट करने लगे और फैंस के साथ-साथ हेटर्स की भिड़ंत होने लगी। जहां यूजर्स का कहना है कि काजोल और अजय देवगन भारतीय संस्कृति को बर्बाद करना चाहते हैं। हालांकि लोगों की यह अपनी प्रतिक्रिया है लेकिन बयान उस समय चर्चा में है जब काजोल ने हाल ही में यह कहा था कि उन्हें लगता है कि शादी की एक एक्सपायरी डेट होनी चाहिए ताकि लोग इसे रिन्यू कर सके। वहीं अब दे दे प्यार दे 2 एक्टर का प्यार को लेकर बयान भी चर्चा में है।






