Aman Gupta: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में बहुत जल्दी नजर आने वाले अमन गुप्ता ने अपनी जिंदगी के बेस्ट इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए नजर आए। पिछले 4 सीजन को होस्ट करने वाले शार्क टैंक इंडिया के जज ने बताया कैसे सिर्फ 12 लाख इन्वेस्ट कर उन्हें 40 करोड़ का फायदा हुआ। रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में उन्होंने जो कहा वह चर्चा में है। आइए जानते हैं किस इंवेस्टमेंट का जिक्र करते दिखे अमन गुप्ता। कैसे इन्वेस्टमेंट के मामले में हर शार्क को मात देकर उन्होंने रिकॉर्ड कायम कर लिया है। आइए जानते हैं आखिर किसी इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते दिखे अमन गुप्ता जो चर्चा में है।
Aman Gupta को नहीं मिला मेंटॉर लेकिन बन गया बिजनेस
रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान अमन गुप्ता ने कहा कि उनका कोई गॉडफादर नहीं है ना ही उन्हें कोई मेंटॉर मिला जो बिजनेस में उनकी मदद कर सके। जब शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 का उन्हें ऑफर मिला उस समय वह खुद अपने ब्रांड वोट को बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे। ऐसे में वह शार्क टैंक इंडिया में पहुंचे और उन्होंने एक ऐसे बिजनेस में इन्वेस्ट किया जिसमें किसी शार्क ने अपने पैसे नहीं लगाए।अमन गुप्ता ने कहा कि उस दौरान उन्होंने 12 लाख रुपए इन्वेस्ट किया लेकिन 40 करोड़ बदले में मिला।
आखिर किस इन्वेस्टमेंट का जिक्र कर रहे हैं अमन गुप्ता
अमन गुप्ता ने खुद कहा कि इसमें किसी भी शार्क ने इन्वेस्ट नहीं किया और उन्हें इसका फायदा हुआ। इतना ही नहीं बोट के मालिक ने यह भी कहा कि जितना इस इन्वेस्टमेंट का फायदा उन्हें हुआ उतना किसी भी शार्क को नहीं मिला है।अमन गुप्ता ने यह बताया कि वह एक नमकीन बनाने वाली कंपनी थी और कहा कि उस बंदे में दम था।
अमन गुप्ता ने बताया कि यह उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट था जो 12 लाख से 40 करोड़ बन गया।






