रविवार, अक्टूबर 5, 2025
होममनोरंजनArbaaz Khan 22 साल बाद बने पापा तो शूरा खान बनी मां,...

Arbaaz Khan 22 साल बाद बने पापा तो शूरा खान बनी मां, दीपिका-कियारा के बाद सलमान खान के घर आई नन्ही परी

Date:

Related stories

Arbaaz Khan: अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत कर चुके हैं। निश्चित तौर पर सलमान खान और उनकी फैमिली के लिए यह किसी खास जश्न वाली घड़ी से कम नहीं है। 22 साल पहले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अरहान खान का इस दुनिया में स्वागत किया था और वहीं दूसरी बार एक्टर पिता बन चुके हैं। अरबाज खान को सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से जमकर बधाइयां दी जा रही है। वहीं इससे पहले कियारा आडवाणी दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस भी बेबी गर्ल का स्वागत कर चुकी हैं।

Arbaaz Khan 58 साल की उम्र में बेबी गर्ल का किया स्वागत

टेली चक्कर ने इस बात की जानकारी दी है कि शूरा खान और अरबाज खान की बेटी हुई है और दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं। 2023 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने 2025 में अपनी बेटी का स्वागत किया। निश्चित तौर पर खान परिवार के लिए यह किसी जश्न से कम नहीं है। 58 साल की उम्र में अरबाज खान दूसरी बात पिता बने हैं जहां वह पहले ही 22 साल के अरहान खान के पिता है। मलाइका अरोड़ा से भले ही वह दूर है लेकिन अपने बेटे के काफी करीब उन्हें बताया जाता है।

चाचा बने सलमान खान तो लोग दे रहे बधाई

बीते दिन शूरा खान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां कहा जा रहा था कि किसी भी पल अरबाज खान पिता बन सकते हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि बेबी गर्ल का स्वागत किया गया है। कपल की तरफ से इस बात की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है लेकिन सलमान खान चाचा बन चुके हैं और खान परिवार में खुशियों की लहर देखी जा सकती है। लोग खूब बधाई दे रहे हैं।

दूसरी शादी से अरबाज खान ने किया नन्ही परी का स्वागत

1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी के बंधन में बंधने वाले अरबाज खान ने 2017 में रिश्ता खत्म किया और उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली। 2023 में एक बार शूरा खान के साथ अचानक शादी कर उन्होंने लोगों को सरप्राइज दिया और अब पेरेंट्स बन चुके हैं।

हमारी तरफ से शूरा खान और अरबाज खान को बधाई।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories