Baahubali: The Epic Box Office Collection Day 3: ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ का मिक्सचर ‘बाहुबली द एपिक’ ने 10 साल बाद री-रिलीज होकर जमकर कमाई की है। एस.एस राजामौली ने कुछ सीन पर कैंची चलावाकर इन दोनों फिल्मों को 3 घंटे 44 मिनट का बनाकर पेश किया है। बाहुबली के दोनों ही पार्ट्स काफी हिट रहे हैं। एक बार फिर से इस फिल्म ने साबित कर दिया है अगर स्टोरी में दम हो तो एक दशक बाद भी मूवी का जलवा कायम रहता है। रविवार को ‘बाहुबली द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से भौकाल मचा रही रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ को धो दिया है।
Baahubali: The Epic Box Office Collection Day 3 कितना हुआ?
‘बाहुबली द एपिक’ ने रिलीज के तीसरे दिन 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया। इससे पहले ये कमाई 7.3 करोड़ रुपए थी।

वहीं, ऑपनिंग डे पर बाहुबली ने 9.65 करोड़ का कलेक्शन किया। अभी तक ‘बाहुबली द एपिक’ टोटल कमाई 24.10 करोड़ रुपए कर चुकी है।प्रभास को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखकर ऑडियंस खुश हो गई है और जमकर प्यार लुटा रही है। आने वाले दिनों में ये कमाई बढ़ भी सकती है।
आयुष्मान खुराना के ‘थामा’ पर कैसे भारी पड़े ‘बाहुबाली’ प्रभास?
‘थामा’ एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। जिसमें रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना के साथ सुपर स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं। इस मूवी का बजट लगभग 125 करोड़ रुपए है। लेकिन ये अभी तक भारत में 120.05 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

वहीं, थामा वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 55.25 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। लेकिन रविवार को इस फिल्म को ‘बाहुबली द एपिक’ ने बुरी तरह से टक्कर दी है। संडे को थामा ने जहां सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया । वहीं, टबाहुबली द एपिकट ने 6 करोड़ रुपए कमाए। प्रभास की मूवी ने आयुष्मान खुराना को को बड़ी टक्कर दी है।कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।






