Wednesday, March 19, 2025
HomeमनोरंजनBhagyashree को क्या हुआ? हॉस्पिटल से वायरल फोटो को देख फैंस के...

Bhagyashree को क्या हुआ? हॉस्पिटल से वायरल फोटो को देख फैंस के हुए रोंगटे खड़े, जानिए कैसी है अब तबियत

Date:

Related stories

Bhagyashree: बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस भाग्यश्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। हॉस्पिटल के बेड पर एक्ट्रेस लेटी हुई नजर आ रही है और Bhagyashree की हालत को देख फैंस परेशान हो गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है एक्ट्रेस को क्या हुआ है। वहीं इस बारे में रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी ये हालत हुई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो है फिलहाल चर्चा में। आखिर क्या कह रहे हैं फैंस और कैसी है अब भाग्यश्री की तबीयत। वायरल हो रही तस्वीर के पीछे की सच्चाई क्या है।

क्यों Bhagyashree के फैंस को लगा झटका

भाग्यश्री की सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें वायरल हो रही है जहां पहली तस्वीर में भाग्यश्री अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है। उनके सिर के जख्म को डॉक्टर साफ कर रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में Bhagyashree के माथे पर बैंडेज लगा हुआ है। इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तबीयत को लेकर पूछते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि दूसरी तस्वीर में भाग्यश्री मुस्कुराती हुई नजर आ रही है जो उनके फैंस के लिए राहत की खबर है।

रिकवर कर रही है Bhagyashree

भाग्यश्री को लेकर कहा जा रहा है कि पिकलबॉल खेलते समय उन्हें माथे पर गहरी चोट आई है जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। उन्हें 13 टांके लगाए गए हैं। एक्ट्रेस के फोटो को देखने के बाद यह तो साफ है कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है और वह रिकवर कर रही हैं लेकिन एक्ट्रेस के फैंस को गहरा झटका लगा जब अचानक ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

गौरतलब है कि Bhagyashree ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वह फैंस की चहेती है। एक्टिंग के साथ खूबसूरती में एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में इस तरह की तस्वीर जब इंटरनेट पर आई तो निश्चित तौर पर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और लोग उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories