Bharti Singh: 19 दिसंबर 2025 को भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। इस दौरान लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को होस्ट करते हुए नहीं नजर आई लेकिन यह सब के बीच एक बार फिर से वह शो की होस्टिंग के लिए वापसी कर चुकी हैं। जी हां, दूसरे बच्चे का स्वागत किए हुए अभी एक महीने भी नहीं हुए थे दोबारा से उन्होंने काम करने की जिम्मेदारी ले ली। इस दौरान पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि एक बार फिर से सावन आएगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर भारती सिंह के फैंस हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
Bharti Singh ने क्यों कहा ‘आगे भी आएगा सावन’
वीडियो में भारती सिंह कहती हुई नजर आती है कि लड़की नहीं हुई तो मैं क्या करूं यह हर्ष का कसूर है। वहीं जब कॉमेडियन से पैपराजी पूछते हैं कि हर्ष का कसूर कैसे हैं जिस पर वह जवाब देती है कि कहते हैं ना कि लड़की और लड़का होना आदमी पर निर्भर होता है। इस दौरान भारती सिंह कहती है कि अगली बार। उन्होंने कहा, “लड़की नहीं हुई मैंने आपको निराश किया लेकिन हर्ष ने कहा है कि आगे भी सावन आएगा।” भारती सिंह के इस वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।
क्या एक बार फिर बच्चे की प्लानिंग करेंगी भारती सिंह
यह सच है कि भारती सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया अपीरियंस को लेकर चर्चा में रहती हैं और पैपराजी के साथ वह जिस तरह से मस्ती करती हुई दिखाई देती हैं वह लोगों को खूब एंटरटेन करता है। ऐसे में दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली भारती सिंह ने निश्चित तौर पर इशारों इशारों में आगे बच्चे की प्लानिंग को लेकर जो कहती है वह लोगों को एक्साइटेड करने के लिए काफी है। भारती सिंह दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान काफी चर्चा में रही थी क्योंकि वह अक्सर कई दफा बेटी होने की ख्वाहिश जाहिर कर चुकी थी।
एक बार फिर से लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में भारती सिंह को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।






