Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो फिनाले बेहद करीब है। ऐसे में घर में अभी तो 9 कंटेस्टेंट हैं। लेकिन इन बीच 3 कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फैंस को लगता है कि, बिग बॉस 19 का विनर फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना या फिर अमाल मलिक इन तीनों में से कोई एक होगा। घर में इन तीनों के ऊपर काफी कैमरों का फोकस दिख रहा है। इसके साथ ही अचानक से इनके गेम और बिहेवियर को पॉजिटिव दिखाया जाने लगा है। जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि, क्या मेकर्स को उनके फाइनलिस्ट मिल गए हैं।
अमाल मलिक में अचानक आया बदलाव
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनका गुस्सा और मुंह से निकलने वाली गालियों के कारण इस पूरे सीजन काफी चर्चा रही है। हालत तो यहां तक बिगड़े कि, उनके पिता डब्बू मलिक को आकर समझाना पड़ा। अब अचानक से अमाल मलिक के व्यवहार में बदलाव दिख रहे हैं। जिस फरहाना भट्ट के साथ उनकी सबसे गंदी लड़ाई होती थी। उसी के साथ जम भी रही है। ऐसे में घर में आ रहे लोग उनकी तारीफ भी कर रहें हैं। अमाल मलिक की पक्की दोस्त तान्या मित्तल और मालती चाहर उनसे अलग हो गई हैं। जिसकी वजह से उनका गेम काफी अच्छा जा रहा है।
फरहाना भट्ट अकेली सब पर भारी
बिग बॉस 19 के घर से सबसे पहले बाहर होने वाली कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट थी। लेकिन जब से गौरव खन्ना ने वापस बुलाया तब से उनके गेम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। घर में बेवजह लड़ना हो या फिर गालियां देनी हो वो सभी में आगे हैं। वो बीबी हाउस की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो कि, अपने दम और शर्तों पर खेल रही हैं। अभी तक जिस फरहाना को लोग गालियां देते थे अब उनके साथ घरवालों की नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। इस लिस्ट में तान्या मित्तल, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद का नाम सबसे ऊपर है। मेकर्स की तरफ से फरहाना की स्ट्रोंगनेस दिखाने की कोशिश की जा रही है। जिसकी वजह से उनकी फैंन फॉलोविंग बढ़ती जा रही है।
गौरव खन्ना अचानक से जागे
टीवी के सुपर स्टार गौरव खन्ना बिग बॉस के इस पूरे सीजन में दो महीनों तक शांत रहे। उनकी खामोशी का ये आलम था कि, बोरी तक उन्हें बोला गया। अचानक से अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी के जाते ही वो काफी एक्टिव हो गए हैं। घर की लड़ाई हो या फिर कोई टास्क सभी में वो दिखने लगे हैं। अचानक से उन्हें मास्टर माइंड कहे जाने लगा है। जिसकी वजह से कुछ लोग उन्हें विनर के रुप में देख रहे हैं।






