Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऐसे में रेडिट यूजर में क्यों कहा कि कार्तिक आर्यन को शो में बुलाकर बड़ी गलती कर दी। आखिर रेडिट यूजर ने क्या निकाला है कनेक्शन जो वाकई मजेदार है। आइए जानते हैं रेडिट पोस्ट में क्या लिखा गया जो बिग बॉस 19 फैंस को शॉक्ड कर सकता है। यह सच है कि तान्या मित्तल की रईसी की खूब बातें हो रही हैं। उनके द्वारा बात बनाई गई बातों को झूठा बताकर ना सिर्फ घर के अंदर बल्कि बाहर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है। उन पर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन अब बिग बॉस 19 मेकर्स ने क्या गलती कर दी।
रेडिट यूजर ने क्या निकाला Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल और कार्तिक आर्यन का कनेक्शन
दरअसल बिग बॉस 19 को लेकर पोस्ट करते हुए रेडिट यूजर ने कहा मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को न लाकर एक बड़ी गलती कर दी। बॉस साड़ी वाली वह भी तो ग्वालियर से है। वह एक स्पोर्ट है या तो मजाक उड़ाता है या सपोर्ट करता है बॉस को।उसकी पिक्चर आ रही है। 3 हफ्ते पहले प्रमोशन करवा देते रिलीज के एक मौका मिस कर दिया एंडमॉल ने। दरअसल बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल भी ग्वालियर की है और कार्तिक आर्यन भी जो फिलहाल अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग नाम बन चुके हैं। ऐसे में दोनों का कनेक्शन जोड़ा गया।
बिग बॉस 19 को लेकर क्या है लोगों की राय
जहां तक बात करें रेडिट पोस्ट की जहां कार्तिक आर्यन का जिक्र किया गया तो लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने कहा कार्तिक आर्यन अमाल के क्लोज फ्रेंड में से एक है। अलग ही पक्ष चालू हो जाता। वहीं कार्तिक आर्यन को कुछ लोग प्रॉपर स्ट्रगलर बताते हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की बात करें तो वह बहुत जल्द अनन्या पांडे के साथ तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तु मेरी नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपने सफ़र को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिलहाल वह टॉप 5 में पहुंच चुके हैं जहां उनकी तकरार अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे से है।






