Bigg Boss 19: पिछले लंबे समय से गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और यह सच है कि उनके फैंस बढ़ चढ़कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इस सब के बीच रेडिट पर एक पोस्टर वायरल हुआ है जहां कहा जा रहा है कि मेकर्स पूरी प्लानिंग के साथ गौरव खन्ना को नहीं बल्कि किसी और को विनर बनने वाले हैं। जी हां, फरहाना भट्ट और गौरव का नाम बिग बॉस 19 के विनर की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं लेकिन अब इस रेडिट पोस्ट के मुताबिक मेकर्स प्लानिंग के साथ गौरव को विनर नहीं बनाएंगे। आइए जानते हैं क्या है यूजर की राय।
क्यों Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना पर भारी पड़ सकते हैं प्रणीत मोरे
रेडिट यूजर ने बिग बॉस 19 को लेकर पोस्ट करते हुए यह बताया गया कि मेकर्स गौरव खन्ना को नहीं प्रणीत मोरे को विनर बनाएंगे। उन्हें अशनूर कौर के साथ-साथ आवेज और नगमा का पीआर सपोर्ट है। कॉमेडियन उन्हें हर जगह सपोर्ट कर रहे हैं। मराठी लोगों को उनका पूरा सपोर्ट मिल रहा है। शिव ठाकरे और एमसी स्टेन दोनों को महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था।
क्यों बिग बॉस 19 में नेगेटिव हुए गौरव खन्ना
मीडिया राउंड और बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना के कंट्रीब्यूशन पर सवाल उठाए जाते हैं। ऐसे में बिग बॉस 19 मेकर्स उन्हें नहीं जिताएंगे। इसके अलावा बच्चे वाली बात पर गौरव नेगेटिव हो गए हैं और उनकी पत्नी को भी ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूजर ने यह भी कहा कि प्रणीत का कॉन्ट्रिब्यूशन कॉमेडी के अलावा ज्यादा नहीं है क्योंकि उन्होंने सिर्फ लोगों को बुली किया। कॉमेडी के नाम पर लोगों को नीचा दिखाया। यूजर ने बिग बॉस 19 में प्रणीत के स्टैंड अप को बोरिंग बताया।
हालांकि यह सिर्फ बिग बॉस 19 को लेकर रेडिट यूजर की राय है। इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है कि विनर कौन बनता है क्योंकि टॉप 5 में प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना, अमाल मलिक तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट है।






