Bigg Boss 19: सिर्फ 3 हफ्ते रह गए हैं बिग बॉस 19 खत्म होने में लेकिन व्यूज के मामले में जिस तरह से सलमान खान के रियलिटी शो को गिरावट देखने को मिल रही है यह निश्चित तौर पर शॉकिंग है। इस हफ्ते मिले व्यूज का आंकड़ा ओरमैक्स मीडिया के द्वारा शेयर किया गया और यह निश्चित तौर पर चौका देने के लिए काफी है। पिछले हफ्ते से भी कम अब व्यूज देखी जा रही है। इससे साफ है कि अमाल मलिक से लेकर गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के साथ तान्या मित्तल के ड्रामे को उस कदर प्यार नहीं दिया जा रहा है।
Bigg Boss 19 व्यूज के मामले में सब पर पड़ा भारी लेकिन पिछले हफ्ते से मिली पटखनी
ओरमैक्स मीडिया द्वारा शेयर किए गए इस रिपोर्ट की माने तो यह 10 से 16 नवंबर के बीच की है जहां बिग बस 19 को जिओ हॉटस्टार पर 6.8 मिलियन व्यूज बताए गए हैं तो पति-पत्नी और पंगा जिओ स्टार पर 2.5 मिलियन व्यूज बटोरे हैं जो 16 नवंबर को खत्म हो चुका है। तीसरे नंबर पर इंडियन आइडल है जिसका 16 वां सीजन सोनी लिव पर देखा जा रहा है। चौथे नंबर पर कौन बनेगा करोड़पति 17 को सोनी लिव पर 1.5 मिलीयन व्यूज मिले हैं। बिग बॉस तमिल सीजन 9 को जिओ हॉटस्टार पर 1.4 मिलीयन व्यूज आए हैं।
फैंस ने कहा ‘फ्लॉप शो’ देख बिग बॉस 19 मेकर्स को लग सकता है झटका
निश्चित तौर पर बिग बॉस 19 का यह व्यूज लोगों को चौंका सकता है क्योंकि लगातार गिरावट आ रही है। पिछले हफ्ते यह 7 पर था जो अब 6.8 पर आ गई। लोगों का कहना है कि अभिषेक बजाज को नहीं निकालना चाहिए था। यूजर्स का कहना है कि क्या ही फ्लॉप शो है यह बिग बॉस। बिग बॉस 19 से अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी जैसे कंटेस्टेंट को निकालने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इसे बायकॉट की मांग की जा रही थी। इस सबके बीच व्यूज में आई गिरावट शो के मेकर्स के लिए झटका हो सकता है।
जहां तक बात करें बिग बॉस 19 की तो एक के बाद एक शॉकिंग इविक्शन और टास्क की वजह से यह सीजन लगातार विवादों में रहा है। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे और शहबाज बदेशा के रहते हुए भी व्यूज में आई गिरावट हैरान कर देने वाली है।






