सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: राजनीति के खेल में क्या Salman Khan की 10...

Bigg Boss 19: राजनीति के खेल में क्या Salman Khan की 10 साल पुरानी दुश्मन भी आएगी नजर, जानिए क्यों सुर्खियों में हैं Digvijay Rathee

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: सलमान खान के कंट्रोवर्सी रियलिटी शो बिग बॉस 19 से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल बिग बॉस 10 के कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को Salman Khan के शो से ऑफर दिया गया है। यह हम नहीं बल्कि Priyanka Jagga अपने फेसबुक पोस्ट में बता रही हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि Bigg Boss 19 ने उन्हें एक बार फिर ऑफर दिया है क्योंकि यह सीजन राजनीति का होने वाला है। दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि Digvijay Rathee के दुश्मन सिवेट तोमर को भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है। ।

क्या Salman Khan के सामने आएगी बिग बॉस 19 में आएगी Priyanka Jagga

दरअसल बिग बॉस 10 की कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने फेसबुक पर खुद ही इस बात का दावा किया है कि Bigg Boss 19 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है। हम सब जानते हैं कि इस बार एक्स कंटेस्टेंट भी शो में नजर आने वाले हैं लेकिन प्रियंका उन सब से अलग है क्योंकि उनकी दुश्मनी किसी कंटेस्टेंट से नहीं बल्कि शो के Host सलमान खान से रहा था। सूत्रों की माने तो Salman Khan ने खुलेआम कहा कि अगर प्रियंका शो में आएगी तो वह कलर्स के साथ काम नहीं करेंगी। ऐसे में हो सकता है कि Priyanka Jagga झूठ बोल रही है या फिर उस समय प्रियंका आएंगी जब सलमान खान होस्ट नहीं होंगे। प्रियंका जग्गा ने फेसबुक पर पोस्ट में कहा 10 साल पहले मैं बिग बॉस में गई थी और उसने मेरी जिंदगी बदल दी।

क्या प्रियंका जग्गा Bigg Boss 19 को कहेंगी हा

बिग बॉस 19 को लेकर बात करते हुए Priyanka Jagga ने कहा कि शो के होस्ट Salman Khan के साथ लड़ाई हो गई और मैं शो से बाहर हो गई लेकिन एक बार फिर मुझे बुलाया गया है क्योंकि यह सीजन राजनीति के बारे में है। मैं काफी कंफ्यूज हूं कि मुझे हां कहना चाहिए या फिर शांति से बाहर निकल जाना चाहिए क्योंकि मैं एक नई जिंदगी बना चुकी हूं। मैं लाइट और हैडलाइन के पीछे नही भागती। इस पोस्ट के पीछे सच्चाई और क्या Bigg Boss 19 में प्रियंका वाकई नजर आती है इस पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार रहने वाला है।

क्या दिग्विजय राठी का दुश्मन आएगा बिग बॉस 19 में

वहीं दूसरी तरफ Digvijay Rathee के दुश्मन को Bigg Boss 19 के लिए अप्रोच किया गया है। बिग बॉस खबरी के मुताबिक सिवेट तोमर शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं। स्प्लिट्सविला x5 में दिग्विजय राठी और सिवेट तोमर एक दूसरे के खिलाफ थे। अब ऐसे में क्या वह हिस्सा होते हैं इससे के लिए फिलहाल इंतजार करने की जरूरत है लेकिन अगर वह आते हैं तो ट्विस्ट और टर्न ला सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories