Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में हर दिन नए मजेदार टास्क हो रहे हैं और ऐसे में फिलहाल कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले रेस में अपनी जगह बनाने में भरसक कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों घर में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ जिसमें टीम C की जीत के बाद एल्विश यादव, जिया शंकर और बेबिका धुर्वे टिकट टू फिनाले की दावेदारी मिली। हालांकि रोमांच तो तब आया जब इन तीनों के बीच एक जबरदस्त और मजेदार टास्क हुआ जिसके बाद एक कंटेस्टेंट को दावेदारी मिलनी थी। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर किसने जीता टिकट टू फिनाले रेस और कौन बना पहला फिनाले में जाने वाला कंटेस्टेंट।
मजेदार टास्क में कंटेस्टेंट ने इस दावेदार को किया सपोर्ट
बेबिका धुर्वे और एल्विश के बीच मजेदार टास्क हुआ जिसमें तीनों को खिलौने के दुकानदार के किरदार में रहना था। वहीं उन्हें कंटेस्टेंट से खिलौने के बदले मूर्तियां इकट्ठा करनी थी। ऐसे में तीनों बहुत मेहनत करते हुए नजर आए लेकिन अंत में परिणाम कुछ और निकला। इस गेम के दौरान बेबिका को पूजा का सपोर्ट मिला तो जिया को जद हदीद सपोर्ट करते हुए नजर आए। वहीं एल्विश को मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और आशिका भाटिया का सपोर्ट मिला। साथ में अविनाश सचदेव संचालक की भूमिका निभा रहे थे।
किसे मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई हुई और जिस वजह से गेम को बीच में ही रोक दिया गया। जिस टाइम टास्क को रोका गया उस समय जिया और एल्विश के पास 58 मोतियां मौजूद थे जिसकी वजह से यह गेम टाय हो गया। वहीं घरवालों के वोटिंग के आधार पर किसी को भी टिकट टू फिनाले की दावेदारी नहीं मिली। बिग बॉस की शर्त के अनुसार घर का नया कैप्टन भी वही होता जो टिकट टू फीनाले जीतता है। ऐसे में अब तक इस घर का कोई कैप्टन नहीं बना है। वहीं आगे क्या होता है और कप्तानी की जिम्मेदारी किसे मिलती है यह देखना दिलचस्प है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






