Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनBlack Warrant: चार्ल्स शोभराज के किरदार में बेहतरीन प्रदर्शन Sidhant Gupta के...

Black Warrant: चार्ल्स शोभराज के किरदार में बेहतरीन प्रदर्शन Sidhant Gupta के लिए नहीं था आसान, कहा- ‘रहस्यमय छवि को पकड़ना…’

Date:

Related stories

Black Warrant: नेटफ्लिक्स ने एक और धमाकेदार क्राइम थ्रिलर ब्लैक वारंट के साथ दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत सिद्धांत गुप्ता का चार्ल्स शोभराज के किरदार में बेहतरीन प्रदर्शन है। आइए जानते हैं इस शो और Sidhant Gupta की दमदार अदाकारी के बारे में।

Black Warrant में चार्ल्स शोभराज के किरदार में सिद्धांत गुप्ता: एक शानदार बदलाव

ब्लैक वारंट का सबसे खास पहलू है Sidhant Gupta का चार्ल्स शोभराज के साथ अद्भुत समानता। उनके परफेक्ट सूट, सटीक हेयरस्टाइल, और निखरी हुई पर्सनालिटी ने शोभराज के व्यक्तित्व को जीवंत कर दिया।

अपने अनुभव को साझा करते हुए सिद्धांत गुप्ता ने कहा, “चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। वह एक जटिल व्यक्तित्व है, जिसमें आकर्षण और डराने की क्षमता दोनों हैं। उसकी रहस्यमय छवि को पकड़ना और उसे दर्शकों के सामने लाना मेरे लिए गहन अनुभव था।” उनके इस समर्पण को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा है।

Black Warrant के पीछे की रचनात्मक सोच

विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी ब्लैक वारंट, 2019 की किताब Black Warrant: कंफेशन्स ऑफ ए तिहाड़ जेलर पर आधारित है। यह किताब तिहाड़ जेल के अंदर की ज़िंदगी की झलक दिखाती है, जो इस सीरीज़ के लिए एक अनोखा आधार प्रदान करती है।

शो में जहान कपूर (सुनील गुप्ता), राहुल भट्ट (डीएसपी राजेश तोमर), परमवीर सिंह चीमा (शिवराज सिंह मंगत) और अनुराग ठाकुर (विपिन दहिया) जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं। तान्या छाबड़िया द्वारा एडिटिंग और सौम्यानंद साहि द्वारा सिनेमैटोग्राफी के साथ, यह शो हर लिहाज से दर्शकों को बांधे रखने में सफल है।

विक्रमादित्य मोटवाने और Sidhant Gupta की दूसरी साझेदारी

Black Warrant ने सिद्धांत गुप्ता और विक्रमादित्य मोटवाने को एक बार फिर साथ लाया है। इससे पहले दोनों ने वेब सीरीज़ जुबली में साथ काम किया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

जुबली और फ्रीडम एट मिडनाइट जैसी सीरीज़ में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद, ब्लैक वारंट ने सिद्धांत गुप्ता को एक मजबूत कलाकार के रूप में स्थापित कर दिया है।

10 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई Black Warrant एक क्राइम ड्रामा के शौकीनों के लिए ज़रूर देखने लायक है। चार्ल्स शोभराज के किरदार में सिद्धांत गुप्ता का प्रदर्शन न सिर्फ प्रभावशाली है, बल्कि यह उनकी कला का एक शानदार नमूना भी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories