मंगलवार, अक्टूबर 7, 2025
होममनोरंजनBobby Deol: 'मैं डीजे नहीं हूं…' क्यों द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की...

Bobby Deol: ‘मैं डीजे नहीं हूं…’ क्यों द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की अजय तलवार ने की शोले से तुलना, 9 साल से उड़ रही संघर्ष की अफवाहों पर किया खुलासा

Date:

Related stories

Bobby Deol: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी 30 साल की लेगेसी को बरकरार रखते हुए एक सुपरस्टार ने एक के बाद एक सुपरहिट देकर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत की जाए तो सफलता कदम चूम सकते हैं। आपका कम बैक शानदार हो सकता है। हाल ही में आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आने वाले बॉबी देओल यानी अजय तलवार ने न सिर्फ आर्यन खान की फिल्म की शोले से तुलना की बल्कि 9 साल से चली आ रही संघर्ष की अफवाहों पर भी खुलासा किया। एनिमल एक्टर ने बता दिया कि उन्होंने कभी डीजे का काम नहीं किया है। आइए जानते हैं फिल्मीग्यान के साथ बातचीत में उन्होंने क्या कहा है।

क्या है Bobby Deol के मुताबिक शोले और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में समानता

Credit- Filmygyan

बॉबी देओल द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम करने को लेकर बात करते हुए कहते हैं कि 30 साल के जश्न को मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है जब आप इस तरह के शो में काम करते हैं। उनके मुताबिक आर्यन खान एक डायरेक्टर के तौर पर बाकी डायरेक्टर से काफी अलग है। कमर्शियल सीरीज में इस तरह हर कैरेक्टर्स को जस्टिफाई करना और हर कैरेक्टर की विशेष दिखाना काफी बड़ी बात होती है। उस बच्चे ने काफी मेहनत की है। इसके अलावा बॉबी देओल कहते हैं कि इससे पहले यह शोले में हुआ था जब सभी कैरेक्टर्स को अपनी एक पहचान मिली थी।

डीजे बनने की झुठी खबरों पर बॉबी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा

वहीं इसके साथ ही 9 साल से चली आ रही अफवाहों पर भी बॉबी देओल ने चुप्पी तोड़ी जहां कहा जा रहा था कि जब उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थी तब संघर्ष के दिन में उन्होंने डीजे के तौर पर काम किया था। उन्होंने कोई डीजे का काम नहीं किया क्योंकि उन्हें डीजे नहीं आता है। वह कहते हैं कि मैं बता दूं कि यह कहानी गलत है कि मैं डीजे हूं। यह गलत न्यूज़ फैली है और मैंने अपना म्यूजिक बजाया। मुझे डीजे करना नहीं आता है। मैं एक इवेंट के लिए गाया था और मुझे इवेंट वालों ने बोला कि आप डीजे कंट्रोल के पीछे खड़े होकर हेडफोन पहन लीजिए बस ऐसा लगे कि आप म्यूजिक बजा रहे हैं।

ट्रोलिंग ने तोड़ दिया था द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्टार का दिल

बॉबी देओल ने कहा की जाहिर तौर पर आपके ही गाने बजेंगे। मैंने बजाया नहीं था तो ये हुआ था मेरे साथ। इसके लिए मैं बहुत ट्रोल हुआ था और उसने मेरा दिल तोड़ा था। लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया लेकिन इसने मुझे सिखाया मैं स्ट्रांग बन सका। मैं मैं हूं क्योंकि मुझे मेरे बारे में काफी गलत बातें कहीं गई है। संघर्ष के दिनों की झूठी अफवाहों पर बॉबी देओल ने उन सभी हेटर्स को जवाब दे दिया जो ट्रोल करते थे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories