Chhaava Box Office Collection Day 2: अलग-अलग तरीके से प्रमोशन कहैं के बाद विक्की कौशल की फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लोगों से प्यार भी मिल रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 क्या रहा है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की बिगेस्ट हिस्ट्रोरिक फिल्म पद्मावत के सामने क्या यह लोगों को हैरान करने में कामयाब रही है। आईए जानते हैं दूसरे दिन Vicky Kaushal की Chhaava का कलेक्शन जो लोगों को हैरान कर देने के लिए काफी है। यह निश्चित तौर पर उनकी पापुलैरिटी को बयां करने और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी को पसंद करने वाले लोगों के लिए खास तोहफा है।
Ranveer Singh Deepika Padukone की Padmaavat से परे जाने Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 2
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की बिगेस्ट हिस्ट्रोरिक फिल्म पद्मावत से हटके Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग दिन पर 31 करोड़ कमाने वाली विक्की कौशल की छावा ने दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को 36.5 करोड रुपए छापे हैं। यह निश्चित तौर पर Vicky Kaushal के करियर के लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं है। यह सच है कि डेब्यू के बाद से जिस घड़ी का विक्की इंतजार कर रहे थे वह घड़ी आ गई है क्योंकि यह उनकी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। वहीं अब तक कुल कमाई 67.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हाल ही में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़कर विक्की कौशल ने अपने नाम एक इतिहास दर्ज कर चुके हैं।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 2 से हटके जानें Ranveer Singh Deepika Padukone की Padmaavat का हाल
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से परे अगर बात करें शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की पद्मावत की तो यह 2018 में रिलीज हुई थी। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म लोगों को किस कदर पसंद है इसमें कोई दो राय नहीं है। 215 करोड़ के बजट में तैयार की गई फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 32 करोड़ रुपए रही थी। निश्चित तौर पर इस मामले में विक्की कौशल की Chhaava एक रिकॉर्ड सेट कर रही है।
Chhaava Box Office Collection Day 2 के बाद Vicky Kaushal और Ranveer Singh Deepika Padukone की Padmaavat पर नजर
इस बात की घोषणा पहले ही मेकर्स कर चुके हैं कि यह सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्म है और कमाई इस बात को बखूबी बयां करने के लिए भी काफी है। ओपनिंग डे पर लोगों ने इसे भर-भर कर प्यार लुटाया और ऐसे में मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की थी कि “यह छावा की दहाड़ है। एक सच्ची योद्धा राजा की तरह। किसी ऐतिहासिक हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग। ओम नमः पर्वती पतये हर हर महादेव।” इसके साथ ही छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 भी लोगों को दंग कर देने के लिए काफी है।अब वैसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे विक्की कौशल की Chhaava शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण की पद्मावत को किस तरह टक्कर देती है।