Chhaava Box Office Collection Day 21: मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी की उपलब्धियों को दिखाती Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की ‘छावा’ ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम किया हुआ है। इन 21 दिनों के अंदर छावा ने Pushpa 2 The Rule और Dangal के बाद अब Maddock Films की सबसे हिट फिल्म Stree 2 को भी पछाड़ दिया दिया है। आपको बता दें, ‘छावा’ और ‘स्त्री -2’ दोनों का प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स है। छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21 की बात करें तो इस मूवी ने 5.35 करोड़ कमाए। वहीं, स्त्री 2 ने इक्कीस वें दिन 5.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में विक्की कौशल ने Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor को पीछे छोड़ दिया है।
Chhaava Box Office Collection Day 21 चौंका देगा
Maddock Films के प्रोडक्शन हाउस में बनी सबसे हिट फिल्म Stree 2 है लेकिन, अब ये रिकॉर्ड Chhaava ने अपने नाम कर सकती है।

Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21 की कमाई 5.35 करोड़ है। इस मूवी को लगभग 130 करोड़ की लागत से बनाया गया था। लेकिन इसने बंपर Box Office Collection करके अभी तक 483.40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, Chhaava Worldwide Box Office Collection लगभग 650 करोड़ है। बढ़ते दिनों के साथ विक्की की मूवी की कमाई जरुर घटी है लेकिन ये अभी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।
Maddock Films की सबसे हिट फिल्म Stree 2 को ‘छावा’ ने ऐसे पछाड़ा
आपको बता दें, ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 21वें दिन 5.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘छावा’ ने 5.35 करोड़ कमाए हैं।

इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि, विक्की कौशल की फिल्म अभी भी आगे चल रही है। इस तरह मैडॉक फिल्म्स की सबसे हिट मूवी छावा बन सकती है ये कहना गलत नहीं होगा। भारत में स्त्री 2 ने 604.22 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया था। वहीं, वर्ल्ड वाइड कलेक्शव 713 करोड़ रुपए था। ‘छावा’ ने सिर्फ ‘स्त्री 2’ के 21वें दिन का रिकॉर्ड तोड़ा है ये मूवी अभी टोटल कलेक्शन में स्त्री 2 से काफी पीछे है। आपको बता दें, कमाई के ये आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।