Coolie Audience Review: स्वतंत्रता दिवस से पहले रजनीकांत की कुली रिलीज हुई लेकिन उसकी बॉक्स ऑफिस पर तकरार War 2 से हुई। हालांकि कुली ऑडियंस रिव्यू क्या है और इसे फैंस से किस कदर प्यार मिल रहा है। इसे जाने के लिए आपको सोशल मीडिया पर जारी किए गए रिव्यू को जानना होगा। जहां Coolie को देखने के बाद यूजर्स इसे पावरहाउस मैजिक बता रहे हैं तो KRK ने सुनामी कहा। Rajinikanth की फिल्म को लेकर क्या आप भी टिकट बुक करने वाले हैं तो उससे पहले आइए जानते हैं क्या है Coolie Audience Review में खास जो इसकी कहानी को बनाती है दिलचस्प और लोगों का कहना है कि क्लाइमैक्स तक कहानी से पर्दा नहीं उठेगा।
कुली ऑडियंस रिव्यू में रजनीकांत का परफॉर्मेंस है ऑन टॉप
जहां Rajinikanth की Coolie Audience Review की बात करें तो सोशल मीडिया पर जारी प्रतिक्रिया की माने तो यह एक्शन थ्रिलर लोकेश कनगराज की बेस्ट होने वाली है। सेकंड हॉफ में खास मोमेंट आपको सिनेमाघर में असली मजा दिलाएगा जो आपको कुर्सी से बांधे हुए रखने के लिए काफी है।रजनीकांत ने इस फिल्म में अपनी उपस्थिति से इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया है। अगर कुली ऑडियंस रिव्यू को देखें तो कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐसा कोई भी क्षण नहीं है जो आपको बोर करें लेकिन सेकंड हाफ उससे भी ज्यादा जबरदस्त है। रजनीकांत का परफॉर्मेंस टॉप पर है।
Rajinikanth की फिल्म को यूजर ने बताया पॉवरहाउस
लोकेश कनगराज की Coolie Audience Review की बात करें तो फिल्ममेकर की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वहीं एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “अनिरुद्ध का जादू के साथ रजनीकांत पावर हाउस हैं। मुख्य कहानी प्री क्लाइमैक्स तक सामने नहीं आती लेकिन लोकेश का कनगराज ने इसे दिलचस्प बनाकर रखा है।”
Coolie Audience Review में क्या बोले KRK
अगर फैंस की प्रतिक्रिया से हटकर अगर खुद को ट्रेंड एनालिस्ट कहने वाले केआरके की बात करें तो उन्होंने x पर कहा, “फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। सुबह से शो भी हाउसफुल चल रही है। लग रहा है हर कोई मेगास्टार Rajinikanth के लिए फिल्म देखना चाहता है।”
लोकेश कनकराज की Coolie की बात करें तो उसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे हैं।