Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 5: रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के बीच जबरदस्त टक्कर देखा जा रहा है। जहां हर दिन की फिल्में एक दूसरे को मात देने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन इसके बीच कहीं ना कहीं Rajinikanth का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 की बात करें तो यहां नागार्जुन के साथ रजनीकांत का प्रभाव ऑडियंस पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। Hrithik Roshan को हर दिन पटकनी खानी पड़ रही है। Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 5 जानकर शायद फैंस को यकीन ना हो लेकिन कमाई में अयान मुखर्जी की फिल्म चित्त नजर आई है।
कुली vs वॉर 2 कलेक्शन डे 5 में रजनीकांत की बादशाहत
Rajinikanth की कुली की बात करें तो Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक War 2 के आगे उनका दबदबा एक बार फिर फर्स्ट मंडे को देखा गया। दोनों ही फिल्मों की कमाई में वैसे तो गिरावट दर्ज की गई लेकिन 65.53 प्रतिशत की कमी के साथ रजनीकांत की कुली ने पांचवें दिन पर 12.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तमिल में फिल्म की कमाई 8 करोड़ रुपए है तो हिंदी में 1.75 करोड़, तेलुगु में 2.25 करोड़ तो कन्नड़ में 0.15 करोड़ रुपए छापे गए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 206.76 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।
Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 5 देख ठनक उठेगा Hrithik Roshan फैंस का माथा
वहीं अगर कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 में ऋतिक रोशन और Jr NTR की बात करें तो 73.87% की कमी दर्ज की गई है। Hrithik Roshan की फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 8.4 करोड़ रुपए हैं जहां हिंदी में 7 करोड़ तमिल में 0.15 करोड़, तेलुगु में 1.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 183.26 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अभी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिलहाल जद्दोजहद करने की जरूरत है।
क्यों खास है कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 5 से हटके अगर रजनीकांत और ऋतिक रोशन की तकरार की बात करें तो यह वाकई काफी दिलचस्प है। हर दिन यह एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं लेकिन ओवरऑल कलेक्शन में कौन बॉक्स ऑफिस पर राज करता है इसके लिए फैंस को भी इंतजार रहने वाला है। जहां एक तरफ अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली वॉर 2 स्पाई यूनिवर्स ड्रामा है और इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स का जमावड़ा है। वहीं दूसरी तरफ लोकेश कनगराज की कुली में Rajinikanth के साथ आमिर खान, नागार्जुन जैसे सितारों की जमघट लगी है।